Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया समेत कई लोगों पर रांची के अरगोड़ा थाना में दर्ज हुआ FIR, वेब सीरीज तांडव के जरिए संप्रदायिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर FIR

0 518

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के अरगोड़ा थाना में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया समेत आधा दर्जन लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराया

Tandav Web Series Makers To Implement Changes To Address Concerns | OTV Newsभारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने रांची के अरगोड़ा थाना में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर गौरव सोलंकी प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेरा अभिनेता सैफ अली खान और जीशान अय्यूब अभिनेत्री कृतिका करा और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाया है अमेज़न प्राइम नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित तांडव वेब सीरीज 16 जनवरी 2021 तक सो रहा है प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने बताया कि वेब सीरीज के पहले ही भाग में हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है वेब सीरीज में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से श्री नारद मुनि और महादेव के बीच के संवाद को दिखाया गया है इस संवाद में भगवान शंकर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है महादेव शंकर जी को पाश्चात्य संस्कृति की वेशभूषा में और चेहरे पर बड़ा साइट सीन दिखाया गया है और महादेव जी के द्वारा श्री राम का मजाक उड़ाता हुआ दिखाया गया है निशंक से बात करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने बताया कि इन सारे दृश्यों से हिंदू समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है इस पूरी वेब सीरीज के पहले बात को देखकर लगता है जानबूझकर संप्रदायिक विश्व और हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ा कर राष्ट्र में हिंदुओं के बीच आक्रोश अशांति एवं जिज्ञासा पैदा करके कमाई करने का प्रयास किया गया है इनके इरादतन कृत्य से देश में संप्रदायिक और धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की पूरी आशंका है

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309