एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI:- बॉलीवुड (BOLLYWOOD) फिल्मों में काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर (SABA QAMAR) और गायक बिलाल सईद (BILAL SAYEED) पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है। मामला एक म्यूजिक वीडियो (MUSIC VIDEO) से जुड़ा हुआ है। सबा पर 13 अगस्त को पाकिस्तान (PAKISTAN) पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये केस सबा के अलावा बिलाल के खिलाफ भी दर्ज कराया गया है।
दरअसल सबा और बिलाल ने लाहौर (LAHORE) की एक मस्जिद में म्यूजिक वीडियो शूट किया था। जिसमें निकाह (NIKAH) का सीन दिखाया गया है जिसे लेकर पाकिस्तान के धार्मिक और राजनीतिक गलियारों से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। दोनों को सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का आरोप है कि दोनों ने शरियत के कानून की अवहेलना की है।
इस म्यूजिक वीडियो का एक शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस जिस पर मुस्लिम समाज काफी नाराज नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सबा कमर और बिलाल सईद पर निंदा का केस होना चाहिए क्योंकि उन्होंने वजीर खान मस्जिद की पवित्रता का अनादर किया है।
इस मामले पर सबा कमर ने माफी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा- जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो केवल एक सर्कुलर मूवमेंट था ताकि हम इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर के लिए तस्वीरें खींच सके। इस वीडियो में एक शादीशुदा मैरिड कपल को उनके निकाह के ठीक बाद दिखाया गया है। इसके बावजूद अगर हमने ना चाहते हुए भी किसी की भावनाएं आहत की हों तो हम दिल से माफी मांगते हैं। सभी को प्यार और शांति।
याद दिला दें कि इरफान खान स्टारर फिल्म हिंदी मीडियम 2017 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा सबा कमर अहम भूमिका में थी।
सबा कमर ने अपने किरदार से बहुत सुर्खियां बटोरी थी लेकिन बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने पर अब बैन है।
Aaliya Alisha, एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI