NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) अभिषेक प्रसाद की अदालत में पीड़ित संदीप गुप्ता ने शिकायतवाद दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार से त्रस्त हैं संदीप, थानेदार के विरुद्ध कोर्ट में शिकायतवाद
व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) अभिषेक प्रसाद की अदालत में पीड़ित संदीप गुप्ता ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज किया है. पीड़ित संदीप की शिकातय को अदालत ने गंभीरता ले लिया है और मामले की सुनवाई को लेकर 31 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.
- Advertisement -
संदीप ने शिकायत में कहा है कि थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार से त्रस्त हो गए हैं. थाना प्रभारी ने पत्नी की झूठी शिकायत पर हमें और हमारे बच्चे की जमकर पिटाई की है. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की है. डीएसपी ने जांच के दौरान बयान भी दर्ज किया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने अपने शिकायत में यह भी कहा है कि कानून पर पूरा विश्वास है. इसलिए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है.
सदर डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी
संदीप गुप्ता और पत्नी मोनिका गुप्ता के बीच घरेलू विवाद है. इस विवाद को लेकर मोनिका ने टॉर्चर करने की शिकायत की. इस शिकायत पर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने संदीप और उसके बच्चों के साथ मारपीट की. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सदर डीएसपी को दी गई है. सदर डीएसपी ने मामले की जांच करते हुए संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पत्नी दे रही झूठा बयान
संदीप ने कहा कि पत्नी ने टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टॉर्चर ही करते, तो मालकिन की हैसियत से दुकान कैसे संभालती है. कैश काउंटर देखने के साथ साथ हिसाब किताब भी देखती है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना 5-5 लाख का दो इंश्योरेंस कराया है, जिसमें नॉमिनी मेरी पत्नी है. इतना ही नहीं, दुकान का सारा ऑनलाइन पेमेंट भी उसी के अकाउंट में जाता है. थाना प्रभारी के दबाव में आकर पत्नी झूठा बयान दे रही है.
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI