Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हरमू पेट्रोल पंप के पास चली गोली, अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस ने जब्त किये कई बाईक

0 152

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू पेट्रोल पंप के पास आपसी विवाद के दौरान फायरिंग होने की जानकारी मिली है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है और कई बाइक को जब्त किया गया है।

फायरिंग के बाद युवक फरार

- Advertisement -

सूत्रों के अनुसार, गोली चलने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जो विवाद के दौरान युवकों की मौजूदगी का प्रमाण देती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले युवकों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनी गई।

पुलिस की कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए विवाद और फायरिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इलाके में तनावपूर्ण माहौल

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही जब्त बाइक के आधार पर युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309