Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र क लालगंज में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग

0 381

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र क लालगंज में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें वहां काम कर रहे एक मजदूर की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीरावस्था में रांची के मेडिका अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। खेलगांव थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में रिटायर्ड सैनिक मैनेजर तिवारी का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले इसी जमीन विवाद में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया था। लगभग 5 दिन जेल में रहकर 25 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया है।

- Advertisement -

जमीन पर चल रहा था निर्माण कार्य
जमीन मालिक अशोक शुक्ला वहां अपना निर्माण कार्य करवा रहे थे। जमीन पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि मैनेजर तिवारी कुछ अपराधियों के साथ मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक मजदूर को कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

जमीन पर कब्जा की है लड़ाई
थाना प्रभारी के मुताबिक लालगंज की यह जमीन अशोक शुक्ला के नाम रजिस्टर्ड है। लेकिन मैनेजर तिवारी दावा कर रहा है कि 22 लाख रुपए देकर इस जमीन का एग्रीमेंट उसने अपने नाम कराया है। हालांकि वह एग्रीमेंट दिखाने से इंकार करता है। पहले भी इसी विवाद में वह जेल गया था। पुलिस के मुताबिक अशोक शुक्ला के पास जमीन के पूरे कागजात हैं।

Report By, SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309