NEWS DESK, NATION EXPRESS, रायपुर
लाॅक डाउन का पहला आदेश जारी, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, स्कूल कॉलेज ऑफिस बंद
प्रदेश में बिगड़े हालात को देखते हुए जो अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था, आखिरकार उस पर अमल शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर (RAIPUR) सहित प्रदेश के कुछ जिलों की संवेदनशीलता को देखते हुए LOCK DOWN जैसा सख्त फैसला अब प्रशासन की मजबूरी हो चुकी है। लिहाजा प्रदेशभर में लाॅक डाउन की स्थिति निर्मित हो चुकी है, जिस पर धीरे-धीरे घोषणा के आसार नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में खबर आ रही है कि प्रदेश के बेमेतरा जिला में LOCK DOWN की घोषणा कर दी गई है, कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने हम कदम उठाया है छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में अब हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है इस तरह केवल अत्यावश्यक सेवा की ही दुकानें खुलेगी शेष बाकी सभी संस्थान और ऑफिस से पूरी तरह बंद रहेगी छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं दरअसल कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुझाव दिया था गृहमंत्री के इस सुझाव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति प्रदान कर दी है उन्होंने प्रदेश में मई महीने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन करने का सुझाव दिया है चालू मई महीने के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा मुख्यमंत्री बघेल ने इस लॉकडाउन में सब्जी दूध चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को चालू रखने की बात कही है कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह कदम काफी निर्णायक माना जा रहा है जिसके तहत पूरे महीने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा
Report By :- SAPNA AWASTHI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रायपुर