Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पांच महीने बाद सड़कों पर फिर चलीं बसें, बस संचालकों के चेहरे पर खुशी, लेकिन यात्रियों की संख्या में कमी दिखी; एक यात्री को देना पड़ा दो लोगों का किराया

0 228

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में मंगलवार से पांच महीनों के बाद दोबारा बस सेवा शुरू हो गई। बसों के शुरू होने के बाद संचालकों के चेहरे पर खुशी दिखी, लेकिन यात्रियों की संख्या में कमी दिखी। यात्रियों को एक के बदले दो सीटों का किराया देना पड़ा। इससे पहले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बस तक लाया गया। फिर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की गई। इसके बाद उन्हें बस में एंट्री दी गई। बस के चलने से पहले कंडक्टर ने कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में यात्रियों को जानकारी दी।

West Bengal local election likely to be deferred due to coronavirus threat  - The Week

- Advertisement -

बस में एंट्री से पहले कंडक्टर ने यात्रियों से कुछ सवाल भी पूछे। कंडक्टर ने यात्रियों से पूछा कि आप कोरोना सैंपल देकर रिपोर्ट का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों के बॉडी टेम्प्रेचर की जांच की गई। इसके बाद सभी यात्रियों को एहतियातन मास्क लगाने को कहा गया। फिर यात्रियों से उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डिटेल कंडक्टर द्वारा रजिस्टर में दर्ज किया गया।

खादगड़ा में बसों को अंदर से सैनिटाइज करते कर्मचारी।

यात्रियों ने कहा, डबल किराया हमारी सुरक्षा के लिए
एक यात्री से दो सीट का किराया लेने के संबंध में जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए मुश्किल तो है लेकिन इसमें हमारी सुरक्षा भी है। जरूरी है कि कोरोना संक्रमण के इस काल में हमें उचित दूरी बनाकर रखनी होगी। साथ ही सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। यात्रियों ने कहा कि बस में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। बसों को सैनिटाइज किया गया। दो सीट का किराया देने के बाद हमें संतुष्टि है कि हमारी जान से खिलवाड़ नहीं किया जा रहा। बस संचालक मानकों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।

यात्रियों को एक की जगह दो सीटों का किराया देना पड़ा। उनके बगल वाली सीट बिलकुल खाली रखी गई।रांची के खादगड़ा बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या कम
राजधानी के खादगड़ा बस स्टैंड पर मंगलवार को यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। कई बसों को 10 सवारियों को लेकर ही रवाना होना पड़ा। वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए बस स्टैंड पर भी समय-समय पर सफाई की जाती रही। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की यात्रियों से अपील की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309