Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पूर्व विधायक स्वर्गीय सावना लकड़ा की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कल

0 328

SPORTS DESK, NATION EXPRESS, RACNHI

कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय सावना लकड़ा की याद में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन काउंसिल मैदान बरगवां में किया जा रहा है जिसका आयोजन आदर्श क्लब के द्वारा किया जा रहा है स्वर्गीय सावना लकड़ा के सम्मान में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है

- Advertisement -

स्वर्गीय सावना लकड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र खिजरी में काफी लोकप्रिय थे उनके देहांत के बाद खिजरी के  लोग काफी शोक में थे, स्वर्गीय सावना लकड़ा को दिलों जान से खूब चाहते थे दुनिया से अलविदा होने के बाद उनके चाहने वालों ने उनके सम्मान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जिस का फाइनल मैच 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर किया जाएगा जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर सीता लकड़ी और मुख्य अतिथि के तौर पर खिजरी विधायक राजेश कश्यप उपस्थित रहेंगे, स्वर्गीय सावना लकड़ा की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट करवाने वाले  सीता लकड़ा , बिपिन टोप्पो , मुरलीधर , फिरोज खान , अनु बेक , अंशुमान , सामु बेक , राजेश ठाकुर , लोलस ,विनीत , मनोज होरो, अजय कुमार , आकाश अंशु , अभिजीत , विष्णु की भूमिका काफी सराहनीय रही

Report By:- SHADAB KHAN, SPORTS DESK, NATION EXPRESS, RACNHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309