Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पटना में थाने से चंद कदम की दूरी पर विदेशी शराब बिक रही थी शराब: DGP ने थानेदार और इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, सिटी DSP से मांगा स्पष्टीकरण- अपने स्तर पर कार्रवाई क्यों नहीं की

0 375

CRIME DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

एक बार फिर से शराब मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के बाईपास थाना के थानेदार व इंस्पेक्टर मुकेश पासवान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इनके साथ ही स्थानीय चौकीदार लल्लू पासवान को भी सस्पेंड किया गया है। इस बारे में बिहार पुलिस मुख्यालय में मद्य निषेध विभाग की तरफ से सोमवार की देर शाम एक आदेश जारी कर दिया गया है। यह कार्रवाई DGP एसके सिंघल के आदेश पर की गई है।

पटना पुलिस ने टायर चोर को पश्चिम चंपारण में दबोचा

- Advertisement -

मुख्यालय ने इस मामले में पटना सिटी के DSP अमित शरण से स्पष्टीकरण मांगा है। उनसे पूछा है कि थाना से चंद कदम की दूरी पर विदेशी शराब की खेप स्टॉक की जाती थी, वहां से दूसरे जगहों पर सप्लाई की जाती थी? इस बारे में चूक कैसे हुई? अपने स्तर पर कार्रवाई क्यों नहीं की?

दरअसल, रविवार की रात मद्य निषेध की टीम ने बाईपास थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक गोदाम में छापेमारी की थी। वहां से बड़े स्तर पर शराब की खेप बरामद हुई। लंबे वक्त से वहां से शराब का गोरख धंधा चल रहा था। आरोप है कि इस बात की जानकारी थानेदार को थी। चौकीदार ने भी इस बारे में हर जानकारी डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को नहीं दी। इसी वजह से इन दोनों पर आज कार्रवाई हो गई। 2009 बैच के इंस्पेक्टर मुकेश पासवान का विवादों से पुराना नाता रहा है। पटना से पहले इनकी पोस्टिंग बेगूसराय जिले में थी। वहां भी इनके ऊपर शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप लगा था।

Report By :- DIVYA SAGAR, CRIME DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309