पुलिस की वर्दी क्या पहनी भूल गया अपनी ही प्रेमिका को, कभी प्रेमी ने सच्चा प्यार निभाने की खाई थी कसमे
CRIME DESK, NATION EXPRESS, GAYA
सच्चा प्यार और सात जन्मों के बंधन की कसमें खाने वाले युवक की पुलिस में नौकरी होने के बाद सारे वादे भूल गया। जिस लड़की से सातों जन्म निभाने की प्रतिज्ञा की थी। लकिन आज अपनी प्रेमिका को अपनाने से मुकर रहा है। यह मामला गया जिला के मखदुमपुर और बेलागंज थाने का है। इस सच्चाई से पर्दा तब हटा जब प्रेमिका ने न्याय की गुहार लेकर गया के महिला थाना पहुंची।
प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि जब युवक को नौकरी हो गई तो मुझे अपनाने से इनकार कर रहा है। प्रेमिका ने कहा कि अब मुझसे शादी कौन करेगा? शादी के बहाने मुझसे लगभग 2 सालों तक यौन शोषण करते रहा। धोखे में रखकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा एवं मंदिर में मेरे मांग में सिंदूर भी भरा था। अब जब नौकरी हो गई तो मुझे अपनाने से इनकार कर रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर प्रेमिका द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले को दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गई है। आपको बता दें कि जिस युवक ने युवती से शादी की थी उसकी नौकरी गोंडा एसएसपी ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर हो गई है। अब वह युवक अपनी प्रेमिका को अपनाने से इंकार कर रहा है। प्रेमिका बताती है कि पुलिस में नौकरी होने का धौस दिखाकर मुझे मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं इस मामले पर महिला थाना प्रभारी रवि रंजना कुमारी ने बताया कि युवती के द्वारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। मामले की तहकीकात कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Report By :- ADITI TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, GAYA