Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक ही आंगन में चार लाशें मिलीं; पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की, फिर ग्रामीणों ने तीनों को मार डाला

0 372

CRIME DESK, NATION EXPRESS, GUMLA

रायडीह थाना क्षेत्र के डेंगरडीह गांव में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक घर के आंगन से चार लाशें बरामद कीं। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दरअसल, सोमवार की रात महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दोनों युवक और महिला की हत्या कर दी। मामले की सूचना पुलिस को सुबह मिली।

  • गुमला के रायडीह का है मामला, वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
  • किसी की गिरफ्तारी नहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी रायडीह पुलिस

- Advertisement -

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद गुमला एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ कुलदीप कुमार, रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। एसपी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। महिला का प्रेमी और उसका साथ बाइक से यहां पहुंचे थे। वारदात के दौरान मृतक मरियानूस के किसी रिश्तेदार ने शोर सुनकर ग्रामीणों को जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला नीलम, उसके प्रेमी और उसके साथी की हत्या कर दी। घटनास्थल से एक मोबाइल और बाइक बरामद की गई है। बाइक सिमडेगा की बताई जा रही है। वहीं, एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोगों को चिन्हित कर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला का युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मरने वालों की पहचान डेंगरडीह गांव निवासी मरियानूस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर के रूप में हुई है जबकि मृतक दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, नीलम का दोनों युवकों में से एक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों लड़के अक्सर महिला के घर आते रहते थे। इस बारे में गांव वालों को भी जानकारी थी। सोमवार शाम को दोनों युवक बाइक से महिला के घर पहुंचे थे। महिला ने प्लानिंग के तहत अपने तीनों बच्चों को गांव के ही किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया था।

सोमवार देर रात महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से वारकर अपने पति की हत्या कर दी। इस दौरान घर के बाहर से गुजर रहे ग्रामीणों को शोर सुनाई दिया। फिर उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर नीलम के घर पहुंचे। यहां देखा कि मरियानूस की लाश आंगन में पड़ी है। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लड़कों और महिला को पकड़ लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर तीनों को पीट-पीटकर मार डाला। सुबह ग्रामीणों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मृतक के घर के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद गुमला एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ कुलदीप कुमार, रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। एसपी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। महिला का प्रेमी और उसका साथ बाइक से यहां पहुंचे थे। वारदात के दौरान मृतक मरियानूस के किसी रिश्तेदार ने शोर सुनकर ग्रामीणों को जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला नीलम, उसके प्रेमी और उसके साथी की हत्या कर दी। घटनास्थल से एक मोबाइल और बाइक बरामद की गई है। बाइक सिमडेगा की बताई जा रही है। वहीं, एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोगों को चिन्हित कर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309