NATION EXPRESS BUREAU, NEW DELHI
बांग्लादेश में कोरोना की नई वेव (लहर) तेजी से फैल रही है। यहां 5 अप्रैल से 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं, UK में ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद एक बार फिर एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग पर बहस शुरू हो गई है। अब तक कुल एक करोड़ 80 लाख लोगों को इस कंपनी की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 30 लोगों को क्लॉटिंग की समस्या हुई है।
पीएम हसीना ने मदद की अपील की
देश में कोरोना के मामले में लगातार हो रही बढ़तोरी को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान दिया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की । उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्थिति को नियंत्रण में लाना होगा, हम वायरस पर काबू की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस पर काबू के लिए लोगों की ओर मदद की जरूरत है’’। बता दें कि बांग्लादेश में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सिर्फ 50 प्रतिशत रहेगी। जबकि सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
फैक्ट्रियों और कंपनियों को लॉकडाउन से राहत
बांग्लादेश के परिवहन मंत्री अब्दुल कादिर ने शनिवार सुबह लॉकडाउन की घोषणा की। कादिर बांग्लादेश की PM शेख हसीना की पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी ऑफिस और कोर्ट बंद रहेंगे। हालांकि, फैक्ट्रियों और कंपनियों को राहत दी गई है। लोक प्रशासन मंत्री फरहद हुसैन ने बताया कि फैक्ट्री और कंपनियां बंद करने पर कर्मचारी गांवों की तरफ लौटने लगते। इसलिए उन्हें चालू रखने का निर्णय लिया गया है।
PM ऑफिस ने जारी किया 18 पॉइंट का नोट
इससे पहले बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ऑफिस से भी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती को लेकर 18 पॉइंट का नोट जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक सभी आयोजन बंद रहेंगे। बसों में उनकी क्षमता से आधे यात्री ही ले जाए जा सकेंगे। बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बड़ी तादाद में सामने आ रहे हैं। यहां बुधवार को 5,358 मामले सामने आए, जो पिछले साल मार्च से अब तक आए केस में सबसे ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 50 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,155 हो गया है।
पाकिस्तान कोरोना की तीसरी वेव झेलने की स्थिति में नहीं
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी का कहना है कि उनका देश इस स्थिति में नहीं है कि वायरस की तीसरी वेवे झेल सके। इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान की सरकार का सभी के लिए वैक्सीन खरीदने से इनकार करना है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में हम भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे हैं। ये हमारी सरकार की कमजोरी बताने के लिए काफी है। यहां तक की युद्ध जैसे हालात झेल रहा अफगानिस्तान भी इस मामले में हमसे आगे हैं।
चीन की वैक्सीन लगवाने से हेल्थ वर्कर्स का भी इनकार
पाकिस्तान में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है। यहां सिर्फ चीन की वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे लगवाने से हेल्थ वर्कर्स ने भी इनकार कर दिया है। उन्हें वैक्सीन की विश्वसनीयता और सुरक्षा पर भरोसा नहीं है। चीन से वैक्सीन की पहली खेप 1 फरवरी को पाकिस्तान आई थी। इस खेप में 0.5 मिलियन (5 लाख) वैक्सीन भेजी गई थी।
ब्राजील में क्लासेस शुरू होंगी, बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,238 मामले सामने आए। इस साउथ अमेरिकी देश में कोरोना ने बड़ी आबादी को संक्रमित कर दिया है। ब्राजील एक्टिव केस और मौत के मामले में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां सबसे ज्यादा संक्रमण साउ पाउलो और रियो डी जेनेरो शहर में है। इन दोनों शहरों में क्लासेस सोमवार से शुरू हो जाएंगी, लेकिन 9 अप्रैल तक बार और रेस्टोरेंट पर रोक लगाई हुई है। ब्राजील में वैक्सीनेशन जनवरी से शुरू हुआ था।
Report By :- SHALINI AWASTHI / NATION EXPRESS BUREAU, NEW DELHI