Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गांधी जयंती: मीट, मछली की दुकान खुली तो दर्ज होगी प्राथमिकी, पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान

0 363

NATION EXPRESS DESK, RANCHI

Digital Painting Of Gandhi Ji | DesiPainters.comराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजधानी रांची के सभी मीट, मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने 2 अक्टूबर को पूरे शहर में मीट, मुर्गा की दुकान बंद कराने का निर्देश हेल्थ अफसर को दिया है।

 

उन्होंने कहा है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदार पर प्राथमिकी भी दर्ज कराएं। साथ ही मीट, मछली की दुकान जहां लगती है। उसके आसपास सघन सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। ताकि पूरा शहर साफ व स्वच्छ दिखे।

- Advertisement -

इधर, शहर के सभी 53 वार्डों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस बाहर गांधी जयंती के मौके पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। लेकिन गांधी जयंती के साफ व स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलेगा।

Report By :- Arshi Khan, NATION EXPRESS DESK, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309