Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राजधानी के अधिकांश थानों का गेट बंद, SSP ने तैयार की पुलिस के लिए नई गाइडलाइन

0 608

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण थाना के काम में बदलाव नजर आने लगा है. चुटिया थाना के बाद अब राजधानी के अधिकांश थानों की मुख्य गेट पर फीता बांधकर रखा जा रहा है. इसके साथ ही ओडी पदाधिकारी बाहर ही शिकायत सुन रहे हैं. इसके बाद शिकायत को लेकर इसे ड्रॉप बॉक्स में रख दिया जा रहा है. जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. राजधानी के लालपुर थाना, कोतवाली थाना सहित राजधानी के दूसरे थानों में भी कामकाज की यही स्थिति रही. थाना में पहुंचने वाले वैसे लोग जिन्हें थाना प्रभारी से मिलने की अत्यधिक आवश्यकता थी. सिर्फ उन्हें ही थाना प्रभारी से मिलने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी गयी.

लेकिन सभी लोग मास्क पहने हुए थे. इसके अलावा थाना में रोजाना काम को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अफसरों की होने वाली बैठक को भी पहले से छोटा कर दिया गया है. इसमें विशेष रूप से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा है.

- Advertisement -

रांची : सुखदेव नगर थाने के पास चाकू से गोदकर दिनदहाड़े हत्या, नाबालिग समेत 5 हिरासत में। Murder with a knife near Sukhdev Nagar police station in ranchi, 5 accused detain includingSSP ने तैयार की गाइडलाइन

  • अभियुक्त को पकड़ने से पहले पीपीइ किट पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.
  • फेस शील्ड का प्रयोग करें और बार-बार हाथ धोयें, पॉकेट में सैनिटाइजर रखें.
  • सिर पर सर्जिकल कैप लगायें और हाथों में ग्लब्स पहनें.
  • अपनी गाड़ियों के साथ कार्यालय, आवास और बैरक को भी सैनिटाइज करें.
  • ड्यूटी से आने के बाद तुरंत कपड़े व जूते साफ करें.
  • छुट्टी से आने के बाद निश्चित रूप से कोरेंटिन अवधि पूर्ण करें. संदेह होने पर जांच करायें.

यह नहीं करना है :

जहां-तहां थूकने से बचें. अनावश्यक रूप से मुंह, नाक और आंख छूने से बचें. भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें. एक दूसरे से हाथ ना मिलायें. मास्क के सामने के भाग को बार-बार ना छूयें. थाने में भीड़ नहीं लगायें.

Report By :- NISHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309