Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मोहब्बत के शहर में प्रेमिका ने अपने प्यार को पाने के लिए खुद को किया कमरे में कैद

0 394

NEWS DESK, NATION EXPRESS, आगरा

आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपना प्यार पाने के लिए खुद को कमरे में कैद कर लिया। परिजनों ने उसे कमरे से बाहर आने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर कमरे का गेट खुलवाया। तब युवती कमरे से बाहर निकली और पुलिस को पूरी कहानी बताई।

मामला एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर इलाके का है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ले के युवक से प्यार करती है। दोनों दस साल से एक दूसरे को जानते हैं। युवक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करता है। वह अभी पढ़ाई कर रही है। दोनों बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन परिजन उनके रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं।

- Advertisement -

Download hd Wallpaper of love couple with quotes HD - Download hd Wallpaper  of love couple with … | Cute romantic quotes, Romantic love couple, Love  couple imagesयुवती ने परिजनों पर लगाया यह आरोप

युवती का आरोप है कि जब उसके प्रेम संबंध की बात परिजनों को पता चली तो वे उसका उत्पीड़न करने लगे। इसी से क्षुब्ध होकर युवती ने दोपहर को खुद को कमरे में बंद कर लिया। कमरे में बंद होने से पहले उसने पुलिस को भी सूचना दे दी थी। अनहोनी के डर से परिजन कमरे से बाहर आने के लिए उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी।  कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। जानकारी होने पर युवती का प्रेमी भी आ गया। पुलिस ने किसी तरह युवती से कमरे का गेट खुलवाया। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका को थाने ले गई। उसके परिजन भी थाने पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि युवती प्रेमी के साथ ही जाना चाहती थी। बाद में युवती के परिजन उसे थाने पर छोड़कर चले गए।

Report By :- SONIYA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, आगरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309