Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

0651-2200011 पर दें सूचना नगर निगम की टीम 48 घंटे के अंदर घर से उठाकर ले जाएगी कूड़ा

0 320

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची नगर निगम की और से चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। जिन क्षेत्रों से कूड़े का ढेर की शिकायत निगम काे मिली थी, उसका निपटारा शुक्रवार देर शाम तक किया जाएगा।

निगम के पास करीब 300 लाेगाें ने कूड़ा नहीं उठने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें से 200 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। जिन मुहल्लों में कूड़ा है या शिकायत के बाद भी निगम ने कूड़ा नहीं उठाया ताे हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011 पर सूचना दे सकते हैं।

- Advertisement -

gadi wala gadi wala aaya ghar se kachra nikal PUBG version - YouTube

जितनी शिकायतें आई थीं, उसका निपटारा होगा: नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि जितनी शिकायतें आई थीं, उन सभी का निपटारा किया जाएगा। इधर, अभियान के सातवें दिन निगम की टीम ने नामकुम शनि मंदिर से चाेला हाेटल, पंचशील नगर, बाजरा, प्रोजेक्ट भवन राेड, धुर्वा सखुआ बागान, जेल चाैक, चडरी सहित अन्य स्थानों पर जमा कूड़े हटाया।

इधर, अंबाटोली गांव सीखा रहा कूड़ा प्रबंधन

शहर में कूड़ा प्रबंधन के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनी आती है और फेल हाे जाती है। जबकि, गांव में आज भी जुगाड़ तकनीक से ही साफ-सफाई हाे रही है। मजेदार बात यह है कि गांव में निकलने वाला अधिकतर कूड़े का इस्तेमाल खाद बनाने में हाे रहा है। इसका नजारा कर्रा के सुदूर गांव अंबाटाेली में दिखा। यहां के ग्रामीणों ने अपने स्तर से बांस और लाेहे की जाली से गैंबियन बनाया।

Report By :- PALAK SINHA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309