HEALTH DESK, NATION EXPRESS, नासिक
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से तेज हो गया है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50,000 के पार आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 56,211 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 271 से ज्यादा लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार कई कदम भी उठा रही है, लेकिन कोरोना पर काबू पाना टेढ़ी खीर जैसा हो गया है। ऐसे में लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है।
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। यानी मार्केट जाने वाले हर शख्स को पांच रुपये का भुगतान करने के बाद एक टिकट दी जाएगी जो अगले एक घंटे के लिए मान्य रहेगी। एक घंटे के अंदर अगर शख्स बाजार से नहीं लौटता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। जानकारी के अनुसार, यह पांच रुपये नासिक नगर निगम इकट्ठा करेगी और इसका इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी सुरक्षा जैसे सैनिटाइजेशन प्रक्रिया पर खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की पुलिस भी इस काम में नगर निगम की मदद करेगी।
नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, यह नया नियम शहर के मेन मार्केट, नासिक मार्केट कमेटी, पवन नगर मार्केट, अशोक नगर मार्केट और कलानगर मार्केट में लागू होगा। इसके साथ ही बाजार में प्रवेश करने के लिए भी केवल एक रास्ता ही होगा। बाजार के अंदर जाने के लिए लोगों को प्रवेश के समय ही पांच रुपये की टिकट लेनी होगी जबकि दुकानदारों के लिए पास जारी किया जाएगा। जो लोग मार्केट इलाके में रहते हैं, उन्हें पहचान पत्र जांचने के बाद ही अंदर घुसने दिया जाएगा।
Report By :- ZEBA ANJUM, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, नासिक