Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Gold Price Today: वायदा कारोबार में सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी फिसली; जानें क्या रह गए हैं रेट

0 288

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क:- सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। वायदा बाजार यानी Futures Market में गुरुवार को भी सोने में अच्छी-खासी भाव कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव दोपहर 12:38 बजे 142 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 50,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का वायदा भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 182 रुपये यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 50,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत

- Advertisement -

सोने के साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी है। चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 978 रुपये यानी 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 784 रुपये यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सितंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

घरेलू बाजार की तरह ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 6.90 डॉलर यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 1,937.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। दूसरी ओर हाजिर बाजार में सोने का भाव 7.92 डॉलर यानी 0.41 फीसद की गिरावट के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.80 फीसद की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.27 डॉलर यानी 0.98 फीसद की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Report By :- Priyanka Singh, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309