Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Gold Silver Price: सोने की वायदा कीमत में तेज गिरावट, दो दिनों में 2500 रुपये सस्ती हुई चांदी

0 349

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रोत्साहन वार्ता स्थगित करने के बाद वैश्विक कीमतों के अनुरूप भारत में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.9 फीसदी नीचे 50,088 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 1.5 फीसदी गिरकर 59,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने की कीमत में 0.32 फीसदी रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, जबकि चांदी 1,450 रुपये यानी 2.3 फीसदी प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी। इस तरह दो दिनों में चांदी की कीमत 2500 रुपये कम हुई है।

5 Questions You Must Ask Before Buying Gold Jewellery In India | My Gold  Guide

 

- Advertisement -

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में दो फीसदी की गिरावट के बाद हाजिर सोना 1,877.15 डॉलर प्रति औंस पर था। डॉलर में आई मजबूती से भी सोने की कीमत प्रभावित हुई। डॉलर इंडेक्स प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.2 फीसदी ऊपर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी बढ़कर 23.25 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम एक फीसदी बढ़कर 856.51 डॉलर था, जबकि पैलेडियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,339.81 डॉलर पर बंद हुआ।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर और सामान्य बाजार जोखिम धारणा में तेजी के आधार पर सोने की कीमत में गिरावट बनी रहेगी। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी।

सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.32 फीसदी गिरकर 1,271.52 टन रही।

Gold price tops Rs 28,000-level, hits one-year high | Bullion News News |  Zee News

भारत के पास इतना है सोने का भंडार
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में भारत के पास 653 मेट्रिक टन सोना है। इसके साथ ही सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर आता है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 फीसदी है।

manepally jewellers | Events in Hyderabad - ragalahari

सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत
भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

 

Report By :- Aditi Singh, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309