Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Gold Silver Price: सरकार ने घटाया सोने-चांदी पर आयात शुल्क, सोने की वायदा कीमत में भारी गिरावट

0 374

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

भारतीय बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन सोने की वायदा कीमत में भारी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.6 फीसदी गिरकर 48,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालिया उछाल के बाद मुनाफावसूली से चांदी वायदा 2.2 फीसदी लुढ़ककर 72,009 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोने की कीमतें पिछले सत्र में 1.2 फीसदी यानी 627 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, जबकि चांदी की वायदा कीमत छह फीसदी यानी 4238 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी।

From January 2021, jewellers across India can only sell hallmarked gold  items. But are retailers and buyers ready? - The Economic Times

- Advertisement -

सरकार ने सोने-चांदी पर आयात शुल्क घटाया
सरकार ने सोमवार को सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की। इस कदम से घरेलू बाजार में इन मूल्यवान धातुओं की कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी तथा रत्न एवं आभूषण निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि, ‘वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 फीसदी सीमा शुल्क लगाया जाता है। चूंकि, जुलाई 2019 में शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा दिया गया था, इसलिए कीमती धातुओं के मूल्य में तेजी से वृद्धि हुई, इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बना रहे हैं।’

Sovereign Gold Bonds: Series I for 2017-18 closes this Akshaya Tritiya -  IBTimes Indiaइतना लगेगा शुल्क
सोना और चांदी पर सीमा शुल्क कम कर 7.5 फीसदी किया गया है। इसके अलावा सोने की मिश्र धातु (गोल्ड डोर बार) पर शुल्क 11.85 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी और चांदी की मिश्र धातु (सिल्वर डोर बार) पर 11 फीसदी से कम कर 6.1 फीसदी किया गया है। प्लैटिनम पर शुल्क 12.5 फीसदी से कम कर 10 फीसदी, सोना व चांदी के फाइंडिंग्स पर 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी और मूल्यवान धातु के सिक्कों पर 12.5 फीसदी से कम कर 10 फीसदी किया गया है। हालांकि, सोना और चांदी, सोने के मिश्र धातु, चांदी के मिश्र धातु पर 2.5 फीसदी कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर लगेगा।

आभूषण उद्योग ने किया स्वागत
आभूषण उद्योग ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह खुदरा मांग को बढ़ावा दे सकता है और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सराफा उपभोक्ता में तस्करी पर अंकुश लगा सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि भारत से सोने की मांग बढ़ने से वैश्विक कीमतों को सहारा मिल सकता है।

वैश्विक बाजारों में इतना है दाम
वैश्विक बाजारों में, चांदी की कीमतों में आज दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने पिछले सत्र में 11 फीसदी की रैली के बाद मुनाफा दर्ज किया। पिछले सत्र में चांदी आठ साल के शिखर पर पहुंच गई थी। पिछले सत्र में 30.03 डॉलर की गिरावट के बाद हाजिर चांदी 1.7 फीसदी गिरकर 28.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी। वैश्विक बाजारों में आज सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,856.86 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Report By :- PALAK SINGH, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309