Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची में बर्ड फ्लू की दस्तक से सरकार अलर्ट : मुर्गियों को मारने के आदेश, न खाएं मुर्गा और अंडा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास में 50 मुर्गियों के मरने के बाद हड़कंप

0 376

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

होली के त्यौहार से पहले झारखंड के बोकारो जिला के बाद अब राजधानी रांची में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. जहां राजधानी रांची के करमटोली ओल्ड जेल रोड स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में अचानक मुर्गियों के मरने के बाद हड़कंप मच गई. मुर्गियों के मरने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग ने तत्काल मृत मुर्गियों के सैंपल को जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब ( एनआईएचएसएडीडीएल ) भेजा था. जहां सैंपल जांच के उपरांत बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

जब-जब बर्ड फ्लू आया, तब-तब हम ज्यादा मुर्गा खाएं- बन्ना गुप्ता
राजधानी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है इधर इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक बयान सामने आया है जिसमें गुप्ता ने कहा है कि बर्ड फ्लू के मामले अभी समाचार पत्रों के माध्यम से आए है. पशुपालन मंत्री इसमें तुरंत संज्ञान लेंगे और इसमें यथा उचित कार्रवाई करेंगे. 
 
आगे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अरे..डरने-वरने की कोई जरुरत नहीं है जब-जब बर्ड फ्लू आया है तब-तब हम ज्यादा मुर्गा खाएं है. बता दें, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को चिकन कैसे पकाकर खाना है यह भी बताया, उन्होंने कहा कि उसको (चिकन) ज्यादा आग में भूनकर खाना है.  

- Advertisement -

Jharkhand Bird Flu Alert: झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बर्ड फ्लू की पुष्टि के साथ ही पशुपालन विभाग हरकत में आ गया और बर्ड फ्लू के नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 10 किलोमीटर के रेडियस को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है. इस दौरान पशुपालन विभाग ने एहतियात बरतते हुए अगले कुछ दिनों तक लोगों से मुर्गी और अंडे नहीं खाने की अपील की है.

मृत मुर्गियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया लैब

झारखंड में बर्ड फ्लू की आशंका, जांच के लिए भेजे गए सैंपल। - The Reality Buzz

इसके साथ ही रांची के डेली मार्केट , लालपुर बाजार , खादगढ़ा , रातू रोड और मोराबादी सहित अन्य जगहों के पॉल्ट्री फॉर्म की निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही इन क्षेत्रों में मौजूद पॉल्ट्री फॉर्म के मुर्गों की सैंपल को जांच के लिए कलेक्ट किया जा रहा है. इसके अलावा इन इलाकों के भी सैंपलो को जाँच के लिए कोलकाता और मध्यप्रदेश की लैब में भेजा जाएगा. इसके साथ ही पशुपालन निदेशालय ने जिलों के बॉर्डर पर निगरानी का बढ़ाने का निर्देश दिया था. ताकि , दूसरे राज्य से या अन्य जिलों से प्रभावित मुर्गियों को रांची आने से रोका जाए.

लोगों में बढ़ा बर्ड फ्लू का खौफ

रांची में बर्ड फ्लू की दस्तक, अलर्ट जारी, जान लें बर्ड फ्लू क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और रोकथाम के उपाय क्या है? – KHABAR11

बता दें कि, राजधानी रांची से पहले झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर 12 स्थित सरकारी पॉल्ट्री फॉर्म में कड़कनाथ मुर्गीयों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे, जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए कोलकाता और भोपाल भेजा गया था. जहां से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी , होली के त्यौहार से पहले बर्ड फ्लू की दस्तक से आम लोगों में दहशत है. वहीं दूसरी ओर मुर्गे के कारोबार से जुड़े छोटे बड़े कारोबारियों में निराशा देखने को मिल रही है. जबकि, दूसरी ओर बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही मटन और मछली कारोबारियों में खुशी है और इनकी बिक्री बढ़ गई है.

Report By :- PALAK TIWARI, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309