रांची:- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन (CM HEMANT SOREN) ने उपायुक्त धनबाद (DC DHANBAD) को बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी (INTERNATIONAL FOOTBALL PLAYER) संगीता सोरेन (SANGEETA SOREN) और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। जल्द ही खिलाड़ियों (PLAYERS) को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है।
पत्तल बनाकर कर रही है, जीवन यापन
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है। संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया। लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं।
Report :- Shadab Khan (Ranchi)