Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हज 2021 के लिए सरकार आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने पर कर रही विचार

0 336

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

केंद्र सरकार 2021 में होने वाले हज के लिए श्रद्धालुओं से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल भारत से कोई भी श्रद्धालु हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं जा पाया था।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हम अक्तूबर-नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने सहित प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। हम सऊदी अरब के दिशानिर्देशों का इंतजार करेंगे और उम्मीद करेंगे कि तीर्थ यात्रा हो।

- Advertisement -

Mukhtar Abbas Naqvi,BJP,Muslims ticket,Uttar Pradesh

गौरतलब है कि इससे पहले, इस साल हुए हज को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि हमने फैसला किया कि इस वर्ष भारत से जाने वाले यात्रियों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। अब तक 2,30,000 से ज्यादा भारतीय मुसलमानों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। सभी का पैसा बिना किसी कटौती के नकद हस्तांतरण के जरिए वापस कर दिया जाएगा।

Hajj 2019: First Batch of Pilgrims Leave for Saudi Arabia's Mecca -  Photogallery

 

बता दें कि भारत से औसतन हर साल लगभग दो लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं। इस साल दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों के हज यात्रा पर जाने पर रोक लगा दी थी। इंडोनेशिया से हर साल 2,20,000 लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं।

Report By:- MADHURI SINGH, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309