Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टाल सकती है सरकार, PM MODI ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की

0 486

EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर टाल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। थोड़ी ही देर में निशंक इस बारे में कोई ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स को टिप्स दिए थे। - Dainik Bhaskar4 मई से होनी हैं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी हैं। बोर्ड की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएंगी। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाले जा सकते हैं। इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है। CBSE की बोर्ड परीक्षाओं कमें 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे। परीक्षा ऑफलाइन होनी है। इसे लेकर छात्र सोशल मीडिया पर #CancelBoardExam2021 कैंपेन भी चला रहे हैं।

- Advertisement -

Up Board Exam 2019 Center Ready For Cheatig - Big News: सज गया करोड़ों के  नकल कारोबार का बाजार | Patrika Newsकई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं। एमपीपीएसी की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। स्थिति को देखते हुए कई और राज्य भी परीक्षाएं टालने का फैसला ले सकते हैं।

Report By :- ANJALI SINGH, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309