Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू का दिया आदेश स्कूल व बाजार रहेंगे बंद

0 503

NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

कोरोना महामारी को फिर से फैलते देख राजस्थान सरकार ने पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद करने और इससे ऊपर की कक्षाओं में कुल क्षमता के 50 फीसद स्टूडेंट्स को ही बुलाने के निर्दश दिए हैं। सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में रात 10 बजे बाजार बंद हो जाएंगे। वहीं, आठ शहरों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। आगामी 25 मार्च से प्रदेश के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है। इससे पहले केरल, महाराष्ट, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों के लिए ही रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब देश के किसी भी राज्य के आने वाले लोगों को यह रिपोर्ट दिखानी होगी।

Corona Virus: This School College Will Closed - कोरोना कर्फ्यू: देश के इन स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में अवकाश घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट | Patrika News

- Advertisement -

रिपोर्ट जांचने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर टीम तैनात होगी । सरकार ने तय किया है कि जो यात्री रिपोर्ट के बिना आएंगे उन्हें 15 दिन क्वारंटीन रहना होगा। क्वारंटीन रखने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को सौंपी गई है। कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार ही बुलाने को लेकर विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। ये निर्देश सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर लागू होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को कोरोना महामारी की समीक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, कुशलगढ़ व सागवाड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू की बाध्यता उन फैक्ट्रियों पर लागू नहीं होगी, जिनमें निरंतर उत्पादन होता है।

कोविड-19 गाइडलाइन: देश के इन राज्यों में जा रहे हैं तो जान लें यहां के नियम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

corona virus

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ तो रहे ही हैं, साथ ही हर दिन दर्ज मामलों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी सतर्क हैं और कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत कुछ राज्यों में प्रवेश के लिए कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई में मॉल में भी प्रवेश के लिए लोगों को अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी।

मुंबई में बीएमसी की नई गाइडलाइन
मुंबई में अब बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत किसी भी मॉल में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट को अनिवार्य बनाया गया है। बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया था कि 22 मार्च यानी आज से मुंबई के सभी मॉल में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी। अगर मॉल आने वाले लोगों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो वह वहीं  रैपिड टेस्ट करवा सकते हैं, लेकिन बिना टेस्ट के मॉल में प्रवेश निषेध रहेगा। इसके लिए हर मॉल के एंट्री गेट पर एक टीम मौजूद रहेगी।

राजस्थान सरकार का नियम
राजस्थान सरकार ने भी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को भी राजस्थान जाने से पहले कोरोना की जांच करवानी होगी। यह टेस्ट रिपोर्ट राजस्थान के अलग-अलग एयरपोर्ट पर देखी जाएगी। जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही लोगों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

मध्यप्रदेश में भी सख्ती
कोरोना वायरस की नई लहर मध्यप्रदेश में भी चिंता बढ़ा रही है। नाइट कर्फ्यू जैसी कई पाबंदियों के अलावा राज्य में महाराष्ट्र से आने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने 20 मार्च से महाराष्ट्र आने जाने के लिए यात्री बसों के आवागमन पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की लगातार बिगड़ती स्थिति की वजह से 20 मार्च के बाद मध्यप्रदेश से बसें ना तो महाराष्ट्र जाएंगी और ना ही महाराष्ट्र के यात्रियों को लेकर आएंगी।

बता दें कि बीते दो हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोमवार को भी देशभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 46,951 केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान दो सौ से ज्यादा मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं।

कोरोना की दहशत में दिल्ली: एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर होगी रैंडम टेस्टिंग

नई दिल्ली में एक शख्स के शरीर के तापमान की जांच करता सुरक्षा कर्मी।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एलजी ने की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।

एलजी ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। यही वजह है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से आने वालों यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी। यह तय किया गया है कि बड़ी संख्या में टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेसिंग होगी। इसी के साथ बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की भी योजना है, खासतौर से गरीब, वंचितों और उन लोगों की जिनके पास डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं है।

Report By :- SONIYA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309