झारखंड के सरकारी शिक्षक अब स्कूलों में नहीं कर पायेंगे टाइम पास, क्वालिटी एजुकेशन एवं बेहतर रिजल्ट को लेकर ये मिली है नयी जिम्मेदारी
EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
सरकारी शिक्षकों को अब देना होगा क्वालिटी एजुकेशन
झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूलों में टाइम पास करना अब आसान नहीं होगा. उन्हें क्वालिटी एजुकेशन एवं बेहतर रिजल्ट देने के लिए लेशन प्लान के मुताबिक बच्चों को पढ़ाना होगा. इसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत निर्देश जारी किया है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.
- Advertisement -
लेशन प्लान बनाकर पढ़ायेंगे शिक्षक
झारखंड के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अच्छे रिजल्ट को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक शिक्षकों को लेशन प्लान बनाकर बच्चों को पढ़ाना है. इतना ही नहीं, शिक्षकों को एक दिन पहले ही बच्चों को जानकारी दे देनी है कि अगले दिन कक्षा में क्या पढ़ाई होगी. इस तरह हर महीने शिक्षकों को लेशन प्लान के अनुसार पढ़ाना है. इसके साथ ही शिक्षकों को स्कूलों में रजिस्टर रखना है, जिसमें उन्हें रोजाना पढ़ाये गये विषयों की जानकारी दर्ज करनी है.
शिक्षकों की पढ़ाई पर रहेगी नजर
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पढ़ाई पर भी नजर रखी जायेगी. शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. प्रधानाचार्यों को भी जिम्मेदारी दी गयी है कि अपने अधीनस्थ शिक्षकों पर नजर रखें, ताकि वे समय पर स्कूल में आ सकें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिल सके. झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Report By :- KAJAL SINGHI, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI