Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दहेज के लिए लोभी पति ने पार की जुल्म की सारी हदें, मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या का प्रयास

0 448

CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक में दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी के साथ जुल्म की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता को पीटने के साथ उसके निजी अंगों को भी क्षति पहुंचाई गई। अमानवीयता क्रूर चेहरा सामने आने के बाद पुलिस रिपार्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की शादी दो साल पहले क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी। अब दंपती की एक  बेटी भी है। आरोप है कि पति आए दिन दहेज को लेकर शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देता है। विरोध करने पर बुरी तरह पीटता है।

Every Other Day, The Daughter-in-law, Dowry For Dowry - समय बदला, समाज  नहीं: हर दूसरे दिन दहेज के लिए सताई गई बहू | Patrika Newsशनिवार को पति का अमानवीय चेहरा सामने आया। उसने जुल्म और अमानवीयता की सारे हदें पार कर दीं। दहेज लोभी पति ने मारपीट करने के बाद उसके निजी अंग को क्षति पहुंचाई और तार से भेदन कर दिया।  विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या का प्रयास किया। पत्नी के अचेत होने पर आरोपी घर से फ रार हो गया।

- Advertisement -

बताया कि विवाहिता का पति उस पर शक करता था। वह जुल्म के खिलाफ चिल्लाती रही, लेकिन पति ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। शनिवार को पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके में सूचना दी। तब मायके वाले बेटी के घर पर पहुंचे। उसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

इसके बाद पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल कराकर रिपार्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Report By :- AAKANSHA BANARJEE, CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309