Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दुल्हन को लाने जा रहे दूल्हे को चुकानी पड़ी कीमत पुलिस ने पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना वायरस

0 476

NEWS DESK, NATION EXPRESS, ग्वालियर

बारात लेकर मुरैना से डबरा जा रहे एक दूल्हे को पुलिस के सामने आना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब दूल्हे की कार में झांका तो हैरत में पड़ गए। दो बच्चे दूल्हे की गोद में बैठे थे। पीछे की दोनों सीटें लोगों से ठसाठस भरी थीं। यह देख पुलिस ने पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना वायरस। पता नहीं है कि कोविड गाइडलाइन में सिर्फ कार में 3 ही बैठ सकते हैं। इसके बाद गिने तो पूरे 9 लोग बैठे मिले। तत्काल दूल्हे का 500 रुपए का चालान किया गया। दूल्हे ने भी पुलिस से उलझने के बजाय जुर्माना भरा और आगे चल दिया। पुलिस ने हिदायत भी दी कि आगे गाड़ी से कुछ लोग कम कर देना।

कार में  बच्चों को गोद में लेकर - Dainik Bhaskarलगातार कोरोना संक्रमित बढ़ने पर पुलिस बाजारों और चौराहों पर मुश्तैदी से तैनात हो गई है। शहर के 9 प्वाइंट पर तक तंबू लगाकर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है 25 अप्रैल को महा सहालग होने पर पुलिस बारातों से भरे वाहनों में जरूर झांक रही थी। पुलिस का मकसद सिर्फ इतना है कि कोविड गाइडलाइन का पालन हो। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने चौराहों पर तैनात पुलिस जवान अफसरों को कड़ी चैकिंग के लिए निर्देशित किया है। रविवार दोपहर हजीरा चौराहा पर पुलिस ने एक कार को चैकिंग प्वाइंट पर रोका। फ्रंट की सीट पर दूल्हा दिनेश माहौर बैठा हुआ था। दूल्हा मास्क तो पहने था, लेकिन सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन नहीं हो रहा था। बारात मुरैना के अंबाह से डबरा शहर जा रही थी।

- Advertisement -

परमीशन तीन की बैठे थे 9

अभी कोविड के चलते चार पहिया वाहन में चालक के अलावा पीछे की सीट पर दो लोगों के सोशल डिस्टेंस से बैठने की इजाजत है। पर दूल्हे के अलावा कार में 9 लोग सवार मिले। कोविड गाइड लाइन का पालन ही नहीं हो रहा था। इस पर पुलिस ने पहले दूल्हे को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद समझाइश दी और 500 रुपए का चालान कर जुर्माना वसूला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309