Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

2 दिनों का मेहमान : खूबसूरत गुलाबी नोट महज एक कागज का टुकड़ा बन कर रह जाएगा

0 550

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

सितंबर का महीना खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचा हुआ है और इसके साथ ही गुलाबी नोट भी अब दो दिन का ही मेहमान है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सर्कुलेशन से बाहर कर दिए गए 2000 के नोट को बैंक में जमा करने या फिर नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गयी है. इसके बाद ये नोट महज कागज के एक टुकड़े के अलावा कुछ नहीं होगा. इसलिए अगर आपके पास भी ये गुलाबी नोट है तो जल्दी करे और आज ही अपने नजदीकी बैंक में जाकर इन्हें जमा कर दें, क्योंकि अब पेट्रोल पंप समेत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने दो हजार के नोट स्वीकार करने से मना कर दिया है.  

- Advertisement -

इस तारीख से पहले 2000 का नोट करवां ले चेंज, नहीं तो बन जाएगा केवल कागज का टुकड़ा
RBI ने 19 मई को बंद किए थे 2000 के नोट
आपको बता दें कि RBI ने बीते 19 मई को देश में 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान करते हुए सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था. लेकिन बाजार में मौजूद 2000 के नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए RBI ने बैंकों के जरिए लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का वक्त दिया था. जब RBI ने दो हजार के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब RBI के मुताबिक 31 मार्च 2023 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे.   
Two Thousand Note: बाजार से गायब हो चले गुलाबी नोट, जानिए इसके पीछे की सरकार की मंशा - RBI: Two thousand notes disappearing from circulation in Dhanbad, Ranchi, Jamshedpue market, Rs 2000
डेडलाइन बढ़ेगी या नहीं ? 
जैसा की आपको बता है की आमतौर पर डीमैट के साथ नॉमिनी का नाम जोड़ना, हो या फिर पैन को आधार से लिंक करना अक्सर फाइनेंश से जुड़े कामों की डेडलाइन बढ़ाकर लोगों को राहत दी जाती रही है. लेकिन अगर हम बात करें दो हजार के  नोटों के संबंध में तो इसकी डेडलाइन बढ़ाने की उम्मीद कम हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि देश में मौजूद दो हजार के नोट लगभग वापस आ चुके हैं. लेकिन ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इस काम के लिए RBI डेडलाइन को आगे बढ़ाएगी या नहीं.
Report By :- RAKHI GUPTA, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309