Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हदिका ने खुलेआम किया शहरयार से प्यार का इजहार, पाकिस्तान में मच गया बवाल

0 374

NEWS DESK, NATION EXPRESS, पाकिस्तान

प्यार का इजहार करना कब से हुआ गुनाह

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को कॉलेज में घुटनों के बल झुककर फूलों का गुलदस्ता देकर अपने प्यार का इजहार कर रही है। उसके बाद वो लड़का लड़की को गले लगा लेता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।

- Advertisement -

बता दें कि वीडियो का नजारा किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। वहीं बता दें कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कॉलेज परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां हैं और इसी दौरान एक युवक और युवती की एंट्री होती है। जैसे ही लड़की घुटनों के बल बैठकर लड़के को फूलों का गुलदस्ता देकर अपने प्यार का इजहार करती है तो वहां मौजूद लोग तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत करने लगे और खूब हल्ला कर रहे हैं।

pakistan

वहीं बता दें कि जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन भड़क गया और उसने तुरंत एक्शन लेते हुए एक नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा है कि दोनों ही युवक-युवती को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बता दें कि छात्रा का नाम हदिका जावेद बताया जा रहा है। जबकि छात्र का नाम शहरयार अहमद बताया जा रहा है। कॉलजे के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन स्‍टूडेंट्स ने नियमों को तोड़ा है। इसलिए इन्हें कॉलेज से बर्खास्त किया जाता है।

pakistan

साथ ही बता दें कि कॉलेज द्वारा दोनों छात्रों को निकाले जाने के बाद ट्विटर पर भी बवाल मचा हुआ है। वहीं लोग युवक तथा युवती का समर्थन करते हुए कॉलेज प्रशासन के फैसले को गलत बता रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘उन्होंने एक दूसरे को फूल दिए और निष्कासित कर दिया, अगर वे पाक संस्कृति के एके 47 के पवित्र प्रतीक का आदान-प्रदान करते, तो क्या वे अभी भी निष्कासित हो जाते?’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘प्यार का इजहार करना कब से गुनाह हो गया।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309