Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हरभजन सिंह के घर आया पूरे मोहल्ले का बिजली बिल

0 324

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (harbhagan singh) अपने घर के बिजली बिल को लेकर नाराज हो गये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया (social media) में ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल टीम इंडिया (team india) में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी के मुंबई वाले घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया. जिससे भारतीय स्पिनर नाराज हो गये. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी बिजली बिल (bijli bill) को शेयर किया और लिखा, ‘इतना बिल. पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा ??? वाह.!!!! गौरतलब है कि कुछ दिनों से मुंबई में लोगों ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की है. इसबार इसकी चपेट में हरभजन सिंह आ गये. उन्होंने बिजली वितरण कंपनियों पर निशाना साधते हुए अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिये जतायी.

भज्जी के ट्वीट पर उनके समर्थक भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बिजली कंपनी को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. एक शख्स ने तो हरभजन सिंह को चुनाव लड़ने और नेता बनने की नसीहत तक दे डाली. शख्स ने लिखा, भज्जी भाई ऐसे लोगों से लड़ने के लिए आपको चुनाव लड़ कर नेता बनना पड़ेगा.

- Advertisement -

एक शख्स ने भज्जी से कहा, कोई बात नहीं पाजी…आईपीएल शुरू होने वाला है…बल्ले…बल्ले….एक शख्स ने तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साध दिया और इसके लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने अब तक सन्यास की घोषणा नहीं की है. भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. वहीं 236 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाये. इसके साथ ही भज्जी ने 28 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाये. भज्जी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड‍़े हैं.

Report By :- Madhuri Singh, Sports Desk, Nation Express, New Delhi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309