Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश जारी, 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना

0 493

रांची:- राजधानी रांची समेत झारखंड के तकरीबन हर हिस्से में रविवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी है। रांची, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, गुमला व पलामू में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार

Pics) Monsoon arrives in Delhi, northern belt - Oneindia News

और लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को भी पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहा और रुक-रुककर बारिश होने का दौर जारी रहा। रांची समेत आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से अच्छी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने कई क्षेत्र में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में 17, 18 और 19 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ये बारिश हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है।

- Advertisement -

Outlook Photo Gallery : New Delhi: Youngsters enjoy in rain at ...

7 अगस्त को झारखंड के मध्य और उत्तरी हिस्से संथाल परगना में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 18 अगस्त तक पूरे झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, लगातार अच्छी बारिश की संभावना के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। क्योंकि राज्य भर में अचानक बारिश बंद हो जाने और उमस भरी गर्मी शुरू होने से उन्हें यह डर सताने लगा था कि कहीं उनकी धान की खेती बर्बाद ना हो जाए। कई किसानों ने तो सिंचाई का प्रबंध तक कर लिया था। ऐसे में लगातार बारिश किसानों के लिए सुखद भरी खबर लेकर आई है।

Report by: Shivani Singh,Nation Express, Ranchi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309