Crime Desk, NATION EXPRESS, RANCHI
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कसियाडीह में रविवार की रात एक 20 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का शव उसकी बाइक पर गिरा मिला। उसकी कनपटी पर एक और सीने में दो गोली लगने के निशान हैं। इधर, अब तक युवक की हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, युवक काफी सीधा-साधा था और उसकी किसी ने दुश्मनी नहीं थी।
- परिजन युवक को ढूंढ़ने निकले तो घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
- युवक की कनपटी पर एक और सीने में दो गोली मारने के मिले निशान
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक की पहचान निक्की पांडेय के रूप में की गई। वो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। निक्की खेती-बाड़ी का काम करता था। मृतक के पिता बनारस पांडेय ने बताया कि रविवार की शाम 7 बजे वो बाइक से यह कह निकला था कि जल्द ही चौक से लौट रहा है। करीब एक घंटे बाद बनारस पांडेय ने बेटे को फोन किया तो निक्की ने बताया वो चाउमिन खाकर घर आ रहा है।
9 बजने के बाद भी जब निक्की घर नहीं पहुंचा तो पिता ने फिर से उसे कॉल किया। फोन रिंग होता रहा पर युवक ने कॉल रिसीव नहीं किया। रात 10 बजने के बाद भी निक्की घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढ़ने निकले। घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जाने पर सड़क किनारे निक्की का शव मिला।
Report By:- Ashok Sharma, Crime Desk, NATION EXPRESS, RANCHI