Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड में फिर से सक्रिय हो रहा मानसून, आज भारी बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका

0 324

रांची : – झारखंड (jharkhand) में फिर से मानसून (Monsoon) सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के साथ-साथ संताल परगना व कोल्हान क्षेत्रों में इसका असर दिखने लगा है. आज इन जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. वज्रपात (thunderstorm) की भी आशंका है.

9 जुलाई से कमजोर पड़ रहा मानसून

झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. 8 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके बाद ये कमजोर पड़ सकता है. आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सोमवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी समेत झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (कोल्हान और सिमडेगा) में भी भारी बारिश के आसार हैं. विभाग ने इनमें से कुछ जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है.

पलामू प्रमंडल में कल से दिखेगा असर

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं 65 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. इसका असर मंगलवार से पलामू प्रमंडल में दिखेगा. बुधवार को इसका ज्यादा असर संताल परगना और कोयलांचल में दिख सकता है.

बारिश से राहत

पिछले कई दिनों से उमस के कारण गर्मी का एहसास हो रहा था. संताल परगना में रविवार सुबह से ही जमकर बारिश हुई. वहीं देवघर में शाम हो बारिश हुई. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.

Report by :- Sidharth Gautam (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309