Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो पक्षों में पथराव, कई घायल, पूरा इलाका पुलिस छावनी मे तब्दील

0 1,237

NEWS DESK, NATION EXPRESS, दरभंगा (BIHAR)

बिहार के दरभंगा में  रात मां सरस्वती विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर पूजा कमेटी के दो गुट सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुड़िया माली टोला के पास आपस में भिड़ गए. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव किया गया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है. जिसमें पुलिस दल के कुछ जवान भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराया.

दरभंगा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो गुटों के बीच पत्थरबाजी,  पुलिस सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल - Prabhat Khabar

- Advertisement -

दरभंगा में मूर्ति विसर्जन पर पथराव : दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि भालपट्टी ओपी अंतर्गत तारसराय मुड़िया पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता कर मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया है. विसर्जन को लेकर सड़क पर किस जगह से मूर्ति को टर्न लेना है. कुछ लोग कह रहे थे कि पुराने मुखिया के घर के पास से टर्न लेना है. इसी सब बातों को लेकर विवाद बढ़ गया.

Darbhanga Breaking News: में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो पक्षों के बीच  पथराव - YouTube

उपद्रवियों की हो रही पहचान:उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो मूर्ति लेकर लौट चुके थे. जो लोग उपद्रव किए हैं, उन लोगों की पहचान की जाएगी. विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएग. वही पत्थर फेंकने के सवाल पर जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि जब मूर्ति वहां से घूमने लगा तो पत्थर चलने की बात सामने आई है. उपद्रवियों के द्वारा कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है. हम लोग चिह्नित करेंगे कि किन लोगों के द्वारा इस प्रकार का काम किया गया है.

मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये थे. उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्थरबाजी में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारी के कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं. चिंताजनक जैसी कोई बात नहीं है.” – राजीव रोशन, जिलाधिकारी दरभंगा

Clash broke out during idol immersion many people injured - प्रतिमा विसर्जन  के दौरान हुई झड़प, कई लोग घायल, दरभंगा न्यूज

डीएम-एसपी कर रहे कैंप: पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति की नाजुकता को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रही है. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.

Report By :- MEGHA SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, दरभंगा (BIHAR)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309