HEC प्रबन्धन नगर परिसर में दहशत फैलाना बन्द करे, रद्द किए गए तमाम लीज क्वाटर्स को अविलंब बहाल करना होगा:- कैलाश यादव
HEC:- प्रबन्धन दहशत फैलाना बन्द करे एवं कोरोना संकट काल में गैरजिम्मेदाराना कार्य करने से बाज आए,रद्द किए गए लीज क्वार्टर्स को अविलंब बहाल करे वरना माहौल आक्रामक होगा,सर्वसम्मति से परिषद का नाम अब एच.ई.सी शहीद विश्वनाथ शाहदेव नागरिक संघ होगा, 51 सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी बनाई जायेगी !
1. कैलाश यादव अध्यक्ष 2. मनोज कुमार सचिव एवं 3. कृष्णा सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए ! पुनः शनिवार 22/8/20 को शाम 4 बजे से दलित वर्ग कार्यालय में बैठक होगी,जिसमे आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी !
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एच.ई.सी नागरिक परिषद की अहम बैठक सेक्टर 2 स्थित दलित वर्ग कार्यालय में सम्पन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता परिषद के मुख्य संयोजक कैलाश यादव ने किया !
बैठक में एक लक्ष्य एक संकल्प का नारा दिया गया !
सर्वसम्मति से विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया !
1) एच.ई.सी नागरिक परिषद का नामकरण कर एच.ई.सी शहीद विश्वनाथ शाहदेव नागरिक संघ किया गया !
2) 51 सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी बनाने का निर्णय !
3. कैलाश यादव को सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुने गए, साथ ही मनोज कुमार को सचिव एवं कृष्णा सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया !
कार्यकारिणी ने एकता और एकजुटता के साथ आंदोलन में सहयोग करने का संकल्प लिया !
नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश यादव ने संबोधन में कहा कि एच.ई.सी प्रबन्धन नगर परिसर में दहशत फैलाना बन्द करे, रद्द किए गए तमाम लीज क्वाटर्स को अविलंब बहाल करना होगा, प्रबन्धन कोरोना संकट काल में गैरजिम्मेदाराना कार्य करने से बाज आए , वरना आने वाले दिनों में एच.ई.सी प्रबन्धन को आक्रामक माहौल का सामना करना पड़ेगा !
यादव ने कहा कि एच.ई.सी किसी भी लिजधारियों का लीज रद्द नहीं कर सकता है, क्योंकि प्रबन्धन ने नियमानुसार 90 वर्षों के लिए दीर्घकालीन पर लीजधारियों का आवास एग्रीमेंट किया है, इसलिए इस बीच समय अवधि पूर्ण होने के पूर्व प्रबन्धन किसी लिजधारीयों को परेशान नहीं कर सकता !
विभिन्न विषयों पर संघ ने विस्तारपूर्वक चर्चा कर रणनीति बनाने का निर्णय लिया !
1. दीर्घकालीन एग्रीमेंट लीज क्वार्टर्स को अविलंब रजिस्टर्ड करना !
2. एस्बेस्टस अस्थाई क्वार्टर्स को स्थाई रूप से छत ढलाई करने की अनुमति
3. लीजधारीयों द्वारा अन्य लोगो को बेचे गए क्वाटर्स को एग्रीमेंट के नियमानुसार 25% अतिरिक्त राशि लेकर लीज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की जाय !
4. वर्षों से एच.ई.सी क्षेत्र में रह रहे झुग्गी बस्तियों एवं दुकानदार लोगो को रेवेन्यू तय कर जमीन आवंटन करने का निर्णय लेना !
यादव ने बताया कि सभी मांगो के संदर्भ में शनिवार 22/8/20 को पुनः दलित वर्ग कार्यालय में तमाम लोगों के साथ सामाजिक संगठनों की बैठक शाम 4 बजे से होगी,जिसमे आगे की आक्रामक रणनीति बनाई जाएगी !
Report By :- Aditi Yadav, NATION EXPRESS, RANCHI