Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हैलो स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री जी सुन लो मजबूर औरत की आवाज, इंजेक्शन नहीं मिलने से दर्द से तड़प रहे मेरे पति

0 336

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, इंदौर

कलेक्टर महोदय, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री जी… मैं अपने पति को तिल-तिल मरता हुआ नहीं देखा सकती। इंजेक्शन नहीं मिलने से वे दर्द से तड़प रहे हैं। यदि इंजेक्शन नहीं मिला तो मैं अस्पताल की छत से कूद कर जान दे दूंगी। न अस्पताल में न ही बाहर, कहीं भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। बहुत खराब हालत है। इंजेक्शन नहीं मिलने से पति की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। आपके लिए जो 10-12-24 घंटे सिर्फ समय है, लेकिन हमारे लिए वह जिंदगी और मौत है। यह दर्द है। धामनोद की रहने वाली ममता मंडलोई का।

ममता के 40 वर्षीय पति म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का शिकार हो गए हैं और बांबे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एंटी फंगल इंजेक्शन एम्फोटिरिन-बी नहीं मिलने से उनका सही इलाज नहीं हो पा रहा है। ममता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो के जरिए उसने जिम्मेदारों से कई सवाल किए हैं। साथ ही वर्तमान हालत को भी बताया है।

- Advertisement -

Some Delhi hospitals have no oxygen, says minister | Coronavirus pandemic News | Al Jazeeraवीडियो में ममता ने यह कहा…

यह वीडियो इंदौर प्रशासन के लिए है। कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी! हम अस्पताल में भर्ती हैं, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए। हमें इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। बहुत खराब हालत है। यहां किसी भी तरह का कोई इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। जैसा आपने एक परिपत्र जारी किया था कि इंजेक्शन सीधे अस्पतालों को उपलब्ध करवाए जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों ने वह भी उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। अस्पताल के बिल के साथ-साथ हम बाहर भी भटक रहे हैं। हर चीज की व्यवस्था हमें ही करना पड़ रही है। हमारे मरीज की दिन-ब-दिन हालत खराब होती जा रही है।

आपके लिए 10-12 घंटे, 24 घंटे एक समय होता है, लेकिन हमारे लिए वह जिंदगी और मौत होती है। किसी भी वक्त शरीर के किसी भी अंग पर फंगस अपना प्रभाव डाल सकता है। वह आंख में है फिर दिमाग है। कुछ भी असर हो सकता है। आंख जा सकती है। दिमाग को फंगस खा सकता है, जिससे बॉडी पैरालाइज हो सकती है।

आप मामले की गंभीरता को समझें और जितना जल्दी हो सके, अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं। ताकि मरीज की जान बच सके। हमारा मरीज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। आपके लिए समय की कीमत कुछ और होगी, लेकिन हमारे लिए समय की कीमत जिंदगी और मौत। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि जितनी जल्दी हो सके, अस्पताल को इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं।

न अस्पताल में इंजेक्शन मिल रहे और न बाहर

Black marketing of Remdesivir Injection The bargainers used to fill the empty vials with other medicines and sell themकंपनी में बात करने पर वे कह रहे हैं कि प्रोडक्शन हो गया है। माल यहां से निकल गया है। जब इंजेक्शन कंपनी से निकल गए हैं तो फिर बीच में इंजेक्शन जा कहां रहे हैं। माननीय कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री महोदय, आप प्लीज इसे हल्के में ना लें। इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं। मैं बॉम्बे अस्पताल से बोल रही हूं। मेरे 40 साल के पति के आंख में दर्द है, जबड़ों में भी दर्द हो रहा है। इस हालात में मैं उन्हें कहां लेकर जाऊं। इंजेक्शन न तो अस्पताल में मिल रहे हैं और न ही बाहर मिल रहे हैं। मेरे पास अब क्या रास्ता है।

उनको तिल-तिल तड़पता हुआ मैं नहीं देख सकती। मुझे बताइए कि क्या करना है? अगर इंजेक्शन नहीं मिले तो अस्पताल की छत से कूद कर आत्महत्या कर लूंगी। मेरे पास अब और कोई रास्ता नहीं, बचा है। यहां जितने मरीज भर्ती हैं, उनके परिवार वालों की मानसिक स्थिति ऐसी ही है।

इसलिए नमकीन होता है आंखों से निकलने वाला आंसूममता ने रोते हुए कहा कि – शासन-प्रशासन ऐसी व्यवस्था करें कि कोई परिवार इस प्रकार से सफर नहीं करे। डॉक्टर को नहीं पता कि इंजेक्शन के अलावा फंगल का क्या इलाज है। एंटी फंगल इंजेक्शन से ही इनफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है।

ऐसे में एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध करवाओ भाई… बाद में कमा लेना यार… जिंदगी पड़ी है कमाने के लिए। कफन में जेब नहीं होती है। इस प्रकार से ब्लैक मार्केटिंग करके घर मत भरो। भगवान को जवाब देना पड़ेगा। कहां जाओगे इतना पाप लेकर? प्लीज ब्लैक मार्केटिंग जैसी बीच में कोई चीज मत करना। अस्पताल में प्रोवाइड करवा देना। सबकी जान किसी के लिए कीमती है। ऐसा कुछ मत करना कि माल गायब कर देते हैं। गोदाम में छिपा लेते हो। ऐसा कुछ मत करो। किसी की बददुआ मत लो। अस्पताल तक इंजेक्शन पहुंचने दो। आपके आगे हाथ जोड़ती हूं। प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं, ताकि इलाज शुरू हो सके। किसी की आंख ना जाए, किसी के दिमाग में नहीं जाए।

फंगल की कुछ सीमित दवाइयां हैं

बॉम्बे अस्पताल के डॉ. गोविंद गौड़ से फंगल के इलाज को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ सीमित दवाइयां हैं। हमारे यहां पर इसी बीमारी से पीड़ित 25 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इंजेक्शन की कमी बनी हुई। अस्पताल में तो बिल्कुल भी इंजेक्शन नहीं हैं। अटेंडर बाहर से भी कोशिश कर रहे हैं। अन्य जरूरी जो दवाइयां हैं, उनके साथ ही इलाज कर रहे हैं।

Report By :- PUJA SINHA, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, इंदौर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309