Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट, 22 FIR दर्ज, मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

0 333

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Farmers Protest LIVE Updates : देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade Rally) के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है.

- Advertisement -

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी. हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब न हो जाए मगर आखिर में साजिश कामयाब हो गई. लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता. इसके लिए किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसान रैली में हुई हिं

हिंसा करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत – राकेश टिकैट

भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने लाल किले में हिंसा और फहराए झंडे बनाए, उन्हें अपने कामों के लिए भुगतान करना होगा. पिछले दो महीने से एक समुदाय विशेष के खिलाफ साजिश चल रही है. यह सिखों का नहीं, बल्कि किसानों का आंदोलन है.

किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के मामले में अब तक 22 FIR दर्ज की गयी है.

किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में 15 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में 15 FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ‘‘पूर्वी जिले में 5 प्राथमिकी दर्ज की गयी है , वहीं द्वारका में तीन तथा शाहदरा जिले में एक मामला दर्ज किया गया है.” जानकारी के मुताबिक और भी मामले दर्ज होने के आसार हैं.

छवि

लाल किला मेट्रों स्टेशन बंद 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद हैं. इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं दिल्ली के अन्य सभी स्टेशन खुले हैं. सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं.

राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाई अलर्ट का आदेश जारी करते हुए पुलिस से क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है. रियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिले में एहतियातन इंटरनेट आज शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.

कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकली जिसमें हिंसा भी हुई. किसानों के पथराव के बाद 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की भी खबरें हैं, जिससे कई किसान घायल बताए जा रहे हैं. रैली में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई है.

Report By :- MADHURI SINGH, POLITICAL EDITOR, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309