ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट, 22 FIR दर्ज, मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
Farmers Protest LIVE Updates : देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade Rally) के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है.
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी. हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब न हो जाए मगर आखिर में साजिश कामयाब हो गई. लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता. इसके लिए किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसान रैली में हुई हिं
हिंसा करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत – राकेश टिकैट
भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने लाल किले में हिंसा और फहराए झंडे बनाए, उन्हें अपने कामों के लिए भुगतान करना होगा. पिछले दो महीने से एक समुदाय विशेष के खिलाफ साजिश चल रही है. यह सिखों का नहीं, बल्कि किसानों का आंदोलन है.
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के मामले में अब तक 22 FIR दर्ज की गयी है.