Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, हाई प्रोफाइल लड़कियां गिरफ्तार

0 461

CRIME DESK, NATION EXPRESS, हरियाणा

सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर हरियाणा के हांसी पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. स्पा पार्लर के नजारे को देखकर पुलिस के होश उड़ गए. यहां महिलाओं के अलावा पुरुष भी थे. स्पा सेंटर पर छापा मार कर वेश्यवृति के मामले में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक युवती कूद कर भाग रही थी इसी दौरान पुलिस ने उसे भी धर दबोचा.

SEX RACKET: पुलिस ने 500 रुपये देखकर भेजा नकली ग्राहक, छापा पड़ते ही एक युवती दीवार से कूदी

- Advertisement -

गुरुग्राम: स्पा की आड़ में थाईलैंड की युवतियों से जिस्मफरोशी | निवाण टाइम्सपुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. दरअसल, महिला थाना की इस्पेक्टर पुष्पा देवी को पता चला कि बडसी मार्केट की भाग्यशाली मार्केट में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. पुलिस ने एक 500 रुपये का नोट देकर फर्जी ग्राहक बना कर भेजा. इसी दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मार कर दो युवतियों और एक युवक को पकड़ लिया.

 

बताया जा रहा है एक युवती दीवार कूद कर भागने लगी तो पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. गिरफ्तार युवतियों में से एक युवती गुरुग्राम और दूसरी हिसार की रहने वाली है. पुलिस ने वेश्यावृति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मसाज की आड़ में Lockdown में भी चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, लड़की ने किया  गंदे खेल का पर्दाफाश - racket discloseमहिला थाना की इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग ने बताया कि बडसी मार्केट की भाग्य शाली मार्किट में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. हमने सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्लान बनाकर एक फर्जी ग्राहक को भेजा. प्लानिंग के मुताबिक, मौका मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापा मार कर दो युवतियों और एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस वेश्यावृति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Report By :- ANKITA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, हरियाणा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309