Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सांसद के परिवार का हाईवोल्टेज ड्रामा, बीजेपी सांसद की बहू ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

0 302

CRIME DESK, NATION EXPRESS

तुम खुश रहो आयुष…….वीडियो जारी कर बीजेपी सांसद की बहू ने काटी हाथ की नस, अस्पताल में भर्ती

मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कौशल किशोर के परिवार का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. अब सांसद की बहू ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काट ली है. आत्महत्या के प्रयास से पहले सांसद की बहू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि मैं जान देने जा रही हूं.

- Advertisement -

बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने उनके घर के बाहर हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज…चल रहा है. इससे पहले अंकिता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने सुसाइड की बात कही थी और अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो जारी कर बीजेपी सांसद की बहू ने काटी हाथ की नस, देखे रोते हुए वीडियो मे क्या-क्या कहा | IBN24 News Network

 

अंकिता ने वीडियो में कहा था कि मैं सुसाइड करने जा रही हूं, जिसके बाद वह सांसद कौशल किशोर के दुबग्गा स्थित घर पर स्कूटी से पहुंची और हाथ की नस काट ली. हालांकि वीडियो के बाद उसे ट्रैक कर रही पुलिस ने आनन-फानन में उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अंकिता ने अपने वीडियो में कहा था, ‘मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैं आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा.’

भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार की कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा- CM योगी भी नहीं कर रहे कार्रवाई | bjp mp Kaushal Kishore on uttar pradesh law and order -

 

बीजेपी सांसद बोले- मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश

इस मामले में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कहा कि उसे आप मेरी बहू मत कहिए, उसने और आयुष ने शादी की… कभी इसके पक्ष में नहीं था, अंकिता मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है अंकिता के पीछे कोई है जो उसे उकसा रहा है, वह नाटक कर रही है, उसने मेरे घर से दूर आत्महत्या का प्रयास किया है.

आयुष ने अंकिता पर लगाए थे गंभीर आरोप 

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के फरार पुत्र आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसने वीडियो में सफाई देते हुए बताया कि उसे पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है. उसने कहा कि वो सरेंडर कर देगा. उसने कोई गलत काम नहीं किया है. उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई.अगर वो उस दिन घर में होता तो उसकी हत्या कर दी जाती

Report By :- SHRUTI SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309