एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों कई गंभीर आरोपों का सामना कर रही हैं। वह दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया सहित कई लोगों के खिलाफ पटाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं सोशल मीडिया और मीडिया में रिया चक्रवर्ती को लोगों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। जिस पर टीवी अभिनेत्री हिना खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिया चक्रवर्ती इन दिनों काफी आलोचना झेल रही हैं। लोगों द्वारा इस तरह से उनकी आलोचना करने पर कई सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही रिया चक्रवर्ती के पक्ष में अपनी बात भी रखी। इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने भी रिया चक्रवर्ती के समर्थन में कहा है कि फैसला आने तक उनके खिलाफ किसी भी तरह की राय रखना गलत बात है।
हिना खान ने हाल ही में मीडिया के साथ बात कि जिसमें उन्होंने यह बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान ने कहा है, ‘इस मामले की जांच सीबीआई को कर लेने दीजिए। उसके बाद लोग किसी के बारे में राय बनाने के लिए आजाद हैं। आप इन आरोपों के जरिए अभिनेत्री का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा करने से शायद वह किसी का सामना करने के लिए सक्षम न हो पाएं।’
हिना खान ने आगे कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिले लेकिन वह इस तरह से नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ हफ्तों में न्यूज चैनलों पर सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बारे में बात हो रही है। मैं यह नहीं कह रही कि इस बारे में बात नहीं होनी चाहिए लेकिन इसे लेकर एक संतुलित दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए।’
हिना खान ने रिया चक्रवर्ती के लिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फैसला आने से पहले उनकी आलोचना और उन्हें ट्रोल करने वाले को ऐसा न करने की अपील की।
साथ ही हिना ने और भी कई मुद्दों पर भी बात की है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ दिवंगत अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे हड़पने जैसे कई आरोप हैं।