Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी हुए कोरोना पॉजिटिव

0 357

रांची : राजधानी रांची में महामारी के बढ़ते खतरे के बीच शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के 25 नए मामले मिले हैं। अब रांची में कुल 354 केस में से कोरोना के 172 सक्रिय मामले हो गए हैं। इसके अलावा रांची में 177 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। अब तक रांची में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है।

हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी हुए कोरोना पॉजिटिव
हिंदपीढ़ी थानाप्रभारी को शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव हो गया। इसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया। रांची में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। थाना प्रभारी 16 अप्रैल से हिंदपीढ़ी थाना में पोस्टेड थे। हिंदपीढ़ी में जब बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित के मामले मिल रहे थे, उसी दौरान उनकी पोस्टिंग की गई थी। इधर, हिंदपीढ़ी में पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव के बाद हिंदपीढ़ी थाने के सभी पुलिसकर्मियों का कोविड 19 टेस्ट कराया गया। इसमें थाना प्रभारी भी पॉजिटिव पाए गए। हिंदपीढ़ी थाने के अब तक 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

- Advertisement -

Report by :- Shadab Khan (Ranchi)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309