गटर में बहा देना मेरी अस्थियां ! टी-शर्ट पर ‘Justice Is Due’ लिखकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी से प्रताड़ित अतुल की कहानी रुला देगी
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, बेंगलुरू
24 पन्नों के सुसाइड नोट में शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र, जानें क्या है पूरा मामला
जौनपुर की लड़की ने दहेज उत्पीड़न समेत 9 केस ठोके, कोर्ट के चक्करों से तंग आकर इंजीनियर पति ने दी जान
अतुल सुभाष का हत्यारा कौन सिस्टम या पत्नी?
यूपी के जौनपुर में रहने वाले शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे समाज को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. 34 साल अतुल सुभाष कर्नाटक के बेंगलुरू में इंजीनियर थे. उनका शव मराठाहल्ली इलाके में उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. अतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ है. जिसमें उसने पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना का दर्द बयां किया है. अतुल की कहानी सुनकर आपका दिल भी रो पड़ेगा.
जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष AI इंजीनियर थे. अतुल की शादी साल 2019 में जौनपुर की ही रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के शुरूआती दिनों में तो सबकुछ ठीक रहा है. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही निकिता बेंगलुरू से जौनपुर वापस आ गई. इसके बाद पत्नी और ससुरालवालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया. शादी के 5 साल में ही पत्नी और उसके परिवारवालों ने अतुल को जान देने कि लिए मजबूर कर दिया.
मरने से पहले वीडियो में बताई कहानी
अतुल ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने बताया कि किस तरह निकिता, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उससे पैसे ऐेंठने के लिए साजिश रची. उन्होंने उसे और उसके परिवार को झूठे केसों में फंसाया. उसने कहा कि दो सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीखें लग चुकी है. जिनमें से वो 40 बार खुद बेंगलुरू से जौनपुर पेशी के लिए जाता रहा. इसके अलावा उसके माता पिता को भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कोर्ट से मिली तारीखों पर भी कुछ नहीं होता था. वो इस व्यवस्था से तंग आ चुका है..
निकिता ने अतुल और उसके माता-पिता व भाई पर हत्या की कोशिश, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा और दहेज लेने जैसे झूठे आरोप लगाए थे. इन आरोपों में ऐसी धाराएं हैं कि बेल मिलना तक मुश्किल है. पत्नी ने 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा. यहां तक की उसे अपने बच्चे का चेहरा तक नहीं देखने दिया. अतुल ने बच्चे को उसके माता-पिता और भाई को सौंपने की माँग की है. ताकि वो उसे अच्छी परवरिश दे सकें.
जज पर घूस लेने का आरोप लगाया
अतुल ने आरोप लगाया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने केस निपटाने के लिए 5 लाख मांगे. लेकिन जब उसने घूस नहीं दी तो फैमिली कोर्ट के जज ने 2 साल की बेटी के लिए 40,000 प्रति माह भरण पोषण का आदेश पारित कर दिया. अतुल ने जब जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी.
अतुल ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को उसके परिवार की मदद के लिए लाखों दिए शादी के कुछ समय बाद ही निकिता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई लेकिन, उसके परिवारवालों ने शिकायत दर्ज कराई कि दहेज की मांगने की वजह से उसके पिता की मौत हुई और उसके परिवार पर दस लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया. अतुल ने वीडियो में कहा कि “जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिलती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो. अगर इतने सबूत होने के बाद भी अगर कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती तो मेरी अस्थियों को वहीं गटर के सामने बहा दिया जाएगा.” अतुल ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था से मेरी गुज़ारिश है कि मेरे मां-बाप और मेरे परिवार को परेशान न किया जाए.
सुसाइड से दौरान शख्स ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था- Justice Is Due. संदेह जताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या का कदम पत्नी और उसके परिवार से बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद उठाया. मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का निवासी था. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि अतुल कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहा था. सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी किया था जो महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा करने के मामलों पर काम करता था. युवक ने एनजीओ को भी जानकारी दी थी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.
युवक के घर में पाया गया कि वहां की दीवारों पर भी प्रिंटआउट लगे थे, जिस पर लिखा था- Justice is Due. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी के जौनपुर में दहेज, हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज करा रखे थे. अतुल बीते तीन दिनों से ही आत्महत्या की योजना बना रहा था.
पुलिस ने क्या कहा?
स्थानीय पुलिस ने बताया कि अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा है. 24 पन्ने के सुसाइड नोट में अतुल ने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है. अतुल ने एक आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा है कि उसके और परिवार वालों के खिलाफ 9 केस दर्ज कराए गए थे जिसकी वजह से उसे आए दिन बेंगलुरु से जौनपुर सफर करना पड़ता था. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि अतुल के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Report By :- NIDA KHAN, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, बेंगलुरू