Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों ने तेजस्वी यादव से प्रेरणा लेते हुए आरजेडी का दामन थामा

0 402

POLTICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

आज रांची ज़िला राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता मिलन समारोह चुटिया के कृष्णपुरी कॉलोनी में ज़िला अध्यक्ष गफ्फार अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका आयोजन ज़िला उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के द्वारा किया गया, इस मिलान समारोह में विभिन्न पार्टी एवं समाज से जुड़े सैकड़ो लोगों ने जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आदर्शों से प्रभावित होकर एवं युवा सम्राट हरदिल अजीज़ युवाओं के प्रेरणा श्री तेजस्वी यादव में आस्था रखते हुय मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। इस मिलान समारोह का संचालन मुख्य प्रवक्ता रांची ज़िला सरफराज़ अहमद सुड्डू ने किया।

- Advertisement -

आज के इस मिलान समारोह में पार्टी का दामन थामने वाले में मुख्य रूप से राज कुमार राज,शुभम कुमार,सुधीर राम,मनोज कुमार,अवधेश ठाकुर,उदय शर्मा,सूर्य नाथ ठाकुर,दिनेश शर्मा,भोला लोहरा,बबलू करमाली,सुनील टोप्पो,अजय टोप्पो,विजय ओराँव, बबलू ओराँव, सुनील मुंडा,अजय सिंह,सोनू चौधरी,सुरेश

सिंह,नारायण चौधरी,अजय,यादव,विजय यादव, सुलेखा देवी,सिमा शर्मा,अनिता देवी,अंजली ओराँव, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्यां में लोगो ने मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, ज़िला अध्यक्ष आ०गफ्फार अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,मुख्य प्रवक्ता रांची ज़िला सरफराज़ अहमद सुड्डू, ज़िला महा सचिव मोइजुल हक़,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अनिता यादव,मन्नान खान,प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजल किशोर, ज़िला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रियंका सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309