झारखंड के सियासी हलके में तूफान , भाजपा ने जिस आयशा को लेकर हेमंत को घेरा, उसी ने कहा- मुझे कुछ हुआ तो बाबूलाल और निशिकांत दुबे जिम्मेदार
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड के सियासी हलके में अचानक एक ट्वीट ने तूफान मचा दिया. इस ट्वीट में आयशा खान नाम की एक युवती भाजपा नेताओं. बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे सहित चार लोगों पर अपने बारे में गलत ट्वीट करने का आरोप लगा रही है और यह कह रही है कि अगर उसे कुछ हुआ, तो इसके लिए जहूर आलम, बाबूलाल मरांडी,. निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी जम्मेदार होंगे. गौरतलब है कि भाजपा नेताओं के अनुसार आयशा खान नाम की एक महिला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी
बीजेपी के लोग मुझे कर रहे हैं बदनाम- आयशा
जारी वीडियो में आयशा कह रही है कि बीजेपी के लोग उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि- मैं आयशा खान. मुझे ब्लैकमेल, डराया और धमकाया जा रहा है. मैंने पुलिस को इस मामले में शिकायत मेल के माध्यम से कर दी है. मेरे बारे बहुत गलत-गलत ट्विट किया जा रहा है. मुझे बहुत डर लग रहा है. मैं पुलिस से बस इतना चाहती हूं कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो उसके जिम्मेदार जहूर आलम, सुनिल तिवारी, बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे होंगे. अगर साथ कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार यही चारों लोग होंगे.
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI