Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नाश्ते में देरी पर गुस्‍साए पति ने की गाली-गलौज, पत्नी का खौला खून, चेहरे और गर्दन को नाखूनों से बुरी तरह से नोंच दिया

0 117

NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, रुड़की

पत्नी ने पति को नाखूनों से चेहरा और गर्दन बुरी तरह से नोंच डाला। गुस्से में पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी। मामला कोतवाली पहुंचादोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाने लगे। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।

HighLights

  1. पुलिस के पास पहुंचा मामला
  2. दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।

Wife Beaten Husband : तेलीवाला गांव में एक पति ने पत्नी से गाली गलौज कर दी। इस बात से गुस्साई पत्नी ने पति को जमकर पीटा। पत्नी ने पति को नाखूनों से बुरी तरह से नोंच डाला। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से उसे बचाया। इस मामले में दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

- Advertisement -

 

Family quarrel, wife scolds her husband, young, beautiful wife beats her husband with a stick. The concept of the psychology of family relations, marriage, domestic conflicts, domestic violence. Stock-bilde | Adobe Stock

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी एक व्यक्ति राज मिस्त्री है। बुधवार की सुबह उसे काम पर जाना था। सुबह के समय पत्नी को नाश्ता बनाने में देरी हो गई। इस बात को लेकर पति ने नाराजगी जताई और गाली गलौज कर दी। पत्नी ने गाली गलौज का विरोध कर दिया। इसे लेकर इनके बीच नोकझोंक हो गई।
नेताजी के चुनाव प्रचार के लिए फसल काटने नहीं गया शख्स, पत्नी ने समर्थकों के सामने ही पीटना शुरू कर दिया - wife beats husband as he didnt go to cut crops in fields instead roaming with leaders in loksabha election - Navbharat Times
चेहरे और गर्दन को नाखूनों से नोंचा
आरोप है कि गाली गलौज करने से गुस्साई महिला ने पति की पिटाई कर दी। पत्नी ने पति को जमकर पीटा। यहीं नहीं उसने उसके चेहरे और गर्दन को नाखूनों से बुरी तरह से नोंच दिया। शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। इन्होंने किसी तरह से बीच बचाव किया। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली गंगनहर पहुंच गये। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाने लगे। दोनों के बीच कोतवाली में ही नोकझोंक होने से हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।
Report By :- SANJANA TIWARI, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, रुड़की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309