Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं, बिहार की जनता मुझसे बहुत प्यार करती है, मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं :- गुप्तेश्वर पांडेय

0 383

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा उनकी आलोचना की गई है। वहीं, गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि ऐसा होना स्वभाविक है, क्योंकि राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। उन्होंने कहा, मेरे पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है। मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं।

दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को गुप्तेश्वर पांडे पर हमला बोलते हुए कहा था कि सुशांत मामले में पांडेय को राजकीय तांडव का इनाम मिलने जा रहा है। जो पार्टी उन्हें (गुप्तेश्वर पांडेय) उम्मीदवार बनाती है, उस पर लोग भरोसा नहीं करेंगे। महाराष्ट्र पर उनके ‘राजकीय तांडव’ के पीछे का एजेंडा अब स्पष्ट है।
ऐसे में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा, मुझे पता था कि यह स्पष्ट रूप से होगा, क्योंकि राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है। हम खेती करते थे और मवेशी पालते थे। यही चीजें कुछ लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

- Advertisement -

Gupteshwar Pandey Bihar Dgp News In Hindi: Birth, Education, Career, Social  Involvement Everything You Need Know About Gupteshwar Pandey - Gupteshwar  Pandey: जानें कौन हैं गुप्तेश्वर पांडेय, जिन्होंने 5 महीने ...

गुप्तेश्वर ने कहा, लोग बड़ी संख्या में मेरे पास आ रहे हैं, मुझे बता रहे हैं कि अगर मुझे राजनीति में प्रवेश करना है तो मुझे उनके जिले से चुनाव लड़ना चाहिए। हर कोई मेरे बहुत करीब है। यह जनता का फैसला होगा। अगर वे मुझे चाहते हैं, तो मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं।

बिहार में कहीं से भी जीत सकता हूं
NATION EXPRESS से बातचीत में बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा, मेरा चुनाव लड़ने में अवैध क्या है। जब उनसे भविष्य में राज्य का गृह मंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे भविष्य को लेकर कुछ नहीं पता है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, बिहार की जनता मुझसे बहुत प्यार करती है। मेरे पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है। मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं। लोगों द्वारा चुनाव लड़ने को वीआरएस से जोड़कर देखा जा रहा है, जो गलत है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन पार्टियों की तरफ से ये ऑफर दिए गए हैं।

छवि

पूर्व डीजीपी ने कहा, फिलहाल मैंने तय नहीं किया है कि कहां से चुनाव लड़ना है। हालांकि, मेरे चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल है। फिलहाल, किस दल के साथ जाऊंगा, मैंने यह तय नहीं किया है। आज शाम लोगों से बात कर फैसला करूंगा।

उन्होंने कहा, मुझे लेकर अफवाहों का बाजार गरम है। मुझे विवादित बनाया जा रहा है। मेरे खिलाफ विपक्ष चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाता है और आयोग अगर मुझे हटा देता है तो कितनी बेइज्जती होगी। मैं अपने करियर में 34 वर्षों तक बेदाग रहा, लेकिन माहौल इस तरह का कर दिया गया है कि चुनाव आयोग को मुझे हटाना पड़े।

Report By :- AARISH KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309