रांची पुलिस की नजरों से बिना हेलमेट वाले बाइक सवार नही बच पाते तो अपराधी कैसे बच कर निकल गए ? पूछता है रांची !
SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों अपराध अपने चरम पर है, अपराध का ग्राफ रांची में इस कदर बढ़ गया है कि आम लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, कुछ ही घंटो पहले रांची के भीड़ भाड़ वाले सबसे व्यस्ततम इलाके मेन रोड में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देते हैं और अपराधी बड़े आराम से हथियार लहराते हुवे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर बड़े आराम से फरार हो जाते है और रांची पुलिस सिर्फ तमाशा देखते रह जाती है,
अगर हम बात करें उस वक्त की जब वरीय पदाधिकारी के आदेश पर रांची पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाती है उसके बाद रांची पुलिस की मुस्तैदी आपको देखते ही बनती है, चेकिंग अभियान के दौरान अगर कोई बाइक स्वार बिना हेलमेट के नजर आ गया तो फिर रांची पुलिस अपना दम खम और पूरी मुस्तैदी से बाइक सवार को रोकती हैं लेकिन बिना हेलमेट वाला बाइक सवार ने अपनी बाइक नही रोकी तो फिर देखिए रांची पुलिस के चेकिंग अभियान में तैनात पुलिस ऑफिसर कैसे उस बाइक सवार को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देता है और कुछ दूरी तक बाइक सवार का पीछा तक कर लेता है,
अब सवाल यहां पर ये खड़ा होता है कि जिस मुस्तैदी और बहादुरी से पुलिस उस बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को पकड़ने में अपनी मुस्तैदी दिखाती है तो आखिर क्यों मेन रोड में भीड़ भाड़ वाले इलाके में हत्या होने के बाद रांची के सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस के पास इतने सारे पुलिस और ट्रैफिक सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे थे अगर थोड़ी सी मुस्तैदी वो दिखा देते तो उसी वक्त रांची पुलिस अपराधी को रंगेहाथ पकड़ने में कामयाब हो जाती, फिलहाल रांची में दिनदहाड़े हत्या के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है,
अगर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित रांची के आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने वक्त रहते अपराध पर लगाम नहीं लगाया तो इसी तरह अपराधी बेलगाम होकर अपराध की घटना को यूं ही अंजाम देते रहेंगे और पुलिस घटना के बाद सिर्फ तफ्तीश करती रह जायेगी,
Report By :- MANISHA JHA, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI