EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, BIHAR
बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम में कुल 13,40,267 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 10,45,950 छात्र पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 76.28 फीसदी, आर्ट्स में 77.91 प्रतिशत जबकि कॉमर्स में 77.97 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
Bihar Board Arts Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट्स फेकल्टी के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए लिए स्टूडेंट्स को BSEB12A टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. रोल नंबर के साथ आर्ट्स स्ट्रीम लिखना जरूर याद रखें.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.bihar.gov.in पर स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में बस कुछ ही मिनट बाकी रह गए हैं. 3 बजे बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे. तीन बजे लिंक को एक्टिव किया जाएगा.
मार्कशीट पर स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, कॉलेज या स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, फैकल्टी यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स, कुल मार्क्स, रिजल्ट स्टेटड, डिवीजन लिखा होगा.
Bihar Board 12th Results Marksheet: बिहार बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट जारी की जाएगी. सभी स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड संबंधित स्कूल को भेजेगा. आप अपने स्कूल से मार्कशीट हासिल कर सकेंगे.
Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करें. उसके बाद होमपेज पर Class 12th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य किसी क्रेडेंशियल्स को भरकर लॉग इन करें. लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
बिहार बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स मिनिमम 33 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा. अगर कोई स्टूडेंट्स एक से दो सबजेक्ट में पास नहीं होता है, तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का ऑप्शन रखा गया है. वहीं अगर कोई स्टूडेंट एक या दो नंबर से फेल होता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाएगा.
बिहार बोर्ड के नियमों के मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट एक या दो सबजेक्ट में कुछ ही नंबरों से फेल होता है तो उसे ग्रेस मार्क्स के जरिए पास घोषित कर दिया जाता है और स्टूडेंट की मार्कशीट पर ग्रेस मार्क्स लिखा जाता है. इसके अलावा अगर छात्र किसी कंपलसरी सबजेक्ट में कम नंबरों से फेल होता है तो उसके अतिरिक्त चुने गये सबजेक्ट से अंक लेकर पास घोषित कर दिया जाता है.
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट जारी की जाएगी. इस मार्कशीट को स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और दूसरी डिटेल्स से हासिल कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन मार्कशीट में अपनी डीटेल को दोबारा चेक कर सकते हैं. अगर मार्कशीट में कोई नाम, रोल नंबर की गलती हो गई है तो स्कूल में जाकर बोर्ड के पास गलती को ठीक करने के लिए सही कर सकते हैं. इसकी डैडलाइन बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी.
Bihar Board 12th Result 2021: अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं. बिहार बोर्ड की वेबसाइट धीरे होने पर एसएमएस से रिजल्ट चेक करना अच्छा ऑप्शन है. साल 2020 में बिहार बोर्ड 12वीं में 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें से 4,43,284 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 4,69,439 सेकंड डिवीजन स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसके अलावा 56,115 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवीजन मिली थी. अगर साल 2019 की बात करें तो उस साल 80.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. BSEB के मुताबिक इस बार का रिजल्ट पहले के मुकाबले अच्छा रहेगा. इस बार करीब 80 प्रतिशत छात्रों के पास होने की उम्मीद है, जिसकी वजह है कि इस टर्म में स्टूडेंट्स को100 प्रतिशत प्रश्नों में ऑप्शन दिए थे, जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.
BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति (बीएसईबी) आज यानी 26 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.comपर जारी किये जायेंगे. कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स आज अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगें. स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें स्वयं के रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 7.03 लाख के करीब छात्र और 6.46 लाख के करीब छात्राएं शामिल हैं.
Bihar Board 12th Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करें.
उसके बाद होमपेज पर Class 12th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य किसी क्रेडेंशियल्स को भरकर लॉग इन करें.
लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2021
बतादें कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड सप्लीमेंट्री की प्रक्रिया को शुरू होगी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2021 को राज्य के अन्दर बनाए गए 1,443 परीक्षा केंद्रों पर 01 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
विदित है कि देश के सभी बोर्डों में बिहार बोर्ड पहला बोर्ड है जिसने सबसे पहले 12 वीं की परीक्षा संपन्न करवाई तथा इसके नतीजे आज जारी करेगा. बिहार बोर्ड की परीक्षायें कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई थी. बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा के दौरान सभी स्टूडेंट्स और परीक्षा से जुड़े अन्य लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य था.
Report By :- AAKANSHA KUMARI, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, BIHAR