Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

0 849

CRIME DESK, NATION EXPRESS, सिकंदराबाद

सिकंदराबाद रोड स्थित न्यू क्राउन प्लाजा होटल में कई माह जारी देह व्यापार का शनिवार को भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर व 12 महिलाओं समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस की मिलीभगत से देह व्यापार की शिकायत पर छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि हाल ही में हटाए गए चौकी प्रभारी संजय चौधरी और कोतवाली प्रभारी की भूमिका की जांच एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे को सौंप दी गई है।

– 12 महिलाएं भी शामिल, छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 
– चौकी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी की भूमिका की जांच शुरू

- Advertisement -

High Profile Flesh Trade Racket Busted, 6 Arrested In Korba - आधी रात यहां  सजती थी देह व्यापार की मंडी, कस्टमर की डिमांड पर बुलाते थे लड़कियां |  Patrika Newsडीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर क्षेत्र में न्यू क्राउन प्लाजा होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। यह होटल वर्ष 2014 से संचलित किया जा रहा है। जिसमें चीती गांव निवासी ज्ञानेंद्र मैनेजर है। एसीपी तृतीय बृजनंदन राय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिस ने शनिवार दोपहर होटल पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान होटल में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लेकर होटल के कमरे खुलवाए। जिसके बाद सभी कमरों में मौजूद महिला और पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ महिलाओं ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया। गिरफ्तार महिला और पुरुष नोएडा, सिकंदराबाद और बुलंदशहर के रहने वाले हैं। कुछ युवतियां अपने प्रेमी के साथ होटल में आई थी।

9 girls rescued after sex racket busted in Kanpurस्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई के बाद क्षेत्र के छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसमें चार कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और ड्राइवर शामिल हैं।

कोई पढ़ाई तो कोई बाजार जाने के बहाने पहुंची 
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़ी गई कुछ युवतियां और महिलाएं घर से बहाना बनाकर निकलीं थीं। कोई पढ़ाई के लिए घर से निकलीं थी तो कोई बाजार से खरीदारी के बहाने निकली थी। होटल में मिले रजिस्टर में भी किसी का नाम दर्ज नहीं किया गया था।

चर्चित मामलों में सामने आते हैं चीती के आरोपी 
देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार मैनेजर चीती गांव का रहने वाला है। बाइक बोट फर्जीवाड़े के संजय भाटी समेत कई आरोपी चीती गांव के ही रहने वाले हैं। वर्ष 2009 में जिले की सबसे बड़ी लूट में भी चीती गांव के आरोपियों के नाम सामने आए थे। वहीं, जनपद के सामूहिक विवाह फर्जीवाड़े में भी चीती गांव के ही आरोपी थे।

Report By :- ANUSHKA SHARMA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, सिकंदराबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309